Grit your teeth and
be the warrior during
darkest periods of your life,
one day you will be
thankful to yourself. Period.-
She was a warrior,
who battled with her own heart
Just to let him go.-
Survive the days of ignorance even if you are struggling
like anything and it is a bliss for somebody else.-
You are not a loser if u fail....
You are a loser....
If u don't get back up.
-
इस मिट्टी की कसम:-
फिर वो सुनहरा सवेरा आयेगा
फिर घर पे वो डरा दोस्त मेरा आएगा
आंटी क्या बना है कह वो डेरा बनाएगा
फिर से मां खाने के डब्बे में दोस्ती बांधेगी
फिर से स्कूल के हम बस्ते सजायेंगे
फिर से बाबा दफ्तर जाएंगे
इस मिट्टी की कसम हम जीत जाएंगे
फिर रौनकें सजेंगी बाजारों में
फिर तीर्थ पर निकलेंगे हज़ारों में
फिर चादरें चढ़ेंगी मज़ारों पे
फिर माथे टिकेंगे गुरुद्वारों पे
हम भारतीय सिर्फ सजदे में सिर झुकायेंगे
इस मिट्टी की कसम हम जीत जाएंगे
एलान-ए-जंग में थाल बजाया
सभी योद्धाओं का शुक्र मनाया
दीप जला देश जगमगाया
आधी जंग जीत ली, आधी अभी बाकी हैं
रक्षक हमारे तैनात, पहने हजमत और खाकी हैं
एकता का परचम हम यूं ही लहरायेंगे
इस मिट्टी की कसम हम जीत जाएंगे
हम भारतवासी हैं
भारतीय राग सुनाएंगे
न घबराये हैं न घबराएंगे
साथ हम हर जंग जीत जाएंगे
इस मिट्टी की कसम हम जीत जाएंगे-
It's okay,
You didn't find your warrior in him.
But he certainly turned you into a warrior.
-
हम चैन से सो जाए इसलिए वो सो गया !
वो भारतीय फौजी था जो कल शहीद हो गया !!-
ये ज़िंदगी उरूज़ है, ज़वाल है पता नहीं
जवाब है, सवाल है, कि ख्याल है, पता नहीं
किसी ने कहा, मुझे कभी तो मंज़िल मिलेगी ही
मेरे लिए ये खुशी है, कि मलाल है, पता नहीं
किताब ए ज़िन्दगी में कहीं लिखा मिला नहीं मुझे
ख्वाबों को पूरा करना हराम है, कि हलाल है पता नहीं-