तोहमतें उनकी सर माथे लगाई हमने।
उन्होंने दिल दुखाया हम मुस्कुराते रहे।-
कहां लेकर जाओगे
इतनी सारी अनसुलझी
बातों का ढेर
आओ बैठो आज
सुलझा लेते हैं सब
-
The truths I love
Makes me lie
I dig I veil
They get lost and I find
All of my words
So that I can tell you
The reason behind
My lost paradise!
(Full poem in caption)-
बांट लेते हैं खुशियां-गम आपस में
हर जगह खड़ा हमारा यार होता है
यारों मुश्किल तो तब होती है
जब दोस्त से ही प्यार होता
लगता है डर सच बताने से उसे
न बताने पर भी जी बेकरार होता है
हरपल घुटते रहते हैं खुद में ही हम
उलझन में जो हमारा संसार होता है
अचानक बढ़ने लगती है दूरियां
एहसास उसे भी इसका यार होता है...-
"मुझे इश्क़ है तुमसे " न कह पाया कभी
तुम्हारा न होना न सह पाया कभी
तुम्हें सिर्फ तुम्हें पाने की चाहत थी
फिर भी तुमसे दूर हो जाना चुना मैंने
न जाने कितने ज़ज़्बात रोक कर
तुम्हारा मुझपर चिल्लाना सुना मैंने
न चाहता था मेरी दुनिया सवारने को
तुम्हारी दुनिया कहीं पिछे छूट जाए
संजो रखें हैं जो तुमने ख्वाब
मेरी खातिर कहीं वो टूट जाए
न ही मेरे ज़ज़्बात तुम समझ पाती
न ही किसी और का हक़ तुमपे मैं सह पाता
तुम्हारे पूछने पर भी मैं चूप ही रहता
और कहता तो क्या "मुझे इश्क़ है तुमसे"-
Kind words are
always beautiful,
then whether they
are written, spoken
or unspoken...! 💖
-
Kuch kahi ankahi si
Kuch suni ansuni si
Jo ye bate hai
Chalo aj keh dete hai...
Chalo aj hm tumhari bhi sun lete hai.....-