तुम अक्सर बातें कह कर टाल देते हो।
फ़िर चुप रह कर बहुत से सवाल करते हो।
गर टालना ही है तो क्यों कोई बात कहते हो।
यूं ही बिन बादल बरसात करते हो।
यूं अक्सर बातें कह कर टाल देते हो।✍️✍️✍️
-
21 JUL 2020 AT 11:26
1 SEP 2020 AT 18:47
Dil mai bas gyi ho tum kuch iss tarah....
zindagi mai aana jarur h tumhara।।
♥️♥️♥️-
16 APR 2020 AT 14:43
कल रात फलक पर चाँद की नुमाइश फिकी पड़ गयी
महज मुझे ख्याल उसकी कत्थई आंखों का आया था-
25 JUN 2021 AT 11:00
आख़िरी साँसे ले रहीं हैं मोहब्बत यें हमारी
फिर से जान डाल दो देकर दस्तक यें तुम्हारी-
26 AUG 2019 AT 9:40
कभी हम दोनों के ख़यालात मिलते थे
और आज ....
न वो हमसे मिलते हैं और
न ही हम उनसे मिलना चाहते हैं...!!-
13 SEP 2020 AT 0:02
कीसीसे प्यार करना,
प्यारी बात हैं,
पर तुम हमारे बारे में सोचो,
इतनी तुम्हारी औकात नहीं हैं...!!!-
25 JUL 2021 AT 20:35
आजकल हमारे बिच जो दुरीयां है♥
शायद उसमें 100% तुम्हारी मजबूरींया हैं🌹-
7 MAY 2020 AT 23:55
लो खामोश हो गए हम राहत ए कुर्बत को तेरे ऐ हमनशी...
कि कहीं ये खामोशी मेरी जान न ले ले तेरी ऐ जानशीं...-
5 MAY 2020 AT 12:49
तुम्हारी महफि़ल में सब बेखबर थे मुजझे बस
तेरी इक नज़र ने मशहूर कर दिया ।-