उठा लीजिये साहिब मेरा बदन अब ये खाली है
जिन बातों का बोझ था उन्हें मैं साथ ले गया हूँ-
Self care is a Necessary Function.
and It is Important to Maintain Healthy Relationship With Yourself.
Always Remember You Are The Most Rarest Formation in the Universe.
So Don't END Yourself.
#SucideIsNotAnOption-
If you want to commit suicide,
come back from the hospital
and see how many people are fighting for their lives-
Don't just live for the people YOU LOVE
Live for the people WHO LOVES YOU
-p.p_heartories-
यादें तो दिल को सताती है,
मरना उसका हल नहीं,
बहुत मिलेंगे दुनिया में,
हम नहीं तो कल नहीं।-
Is zindagi me maut ke alawa har masle ka hal hai,
Magar na jaane log apne har masle ka hal maut ko hi samjh lete hai....-
एक दौर साजिशों का जब गुज़र जाता है,
इंसान तन्हा और खामोश रह जाता है,
दौर दुनिया का देख वो मचल जाता है,
कुछ ना कर पाने का दंश वो झेल नही पाता है।
हर दौर में, एक दौड़ का हिस्सा हो जाना,
या सिकंदर हो जाना, या पौरुष हो जाना,
बात जीत या हार की पक्की नही,
पक्की है, बस जिंदगी को हंसी बना जाना,
इमितहाँ सर्द रातों का, रेत पर है,
कितनी जिजीविषा है, ये देखना जंग में है,
खौलते हुए दर्द पर नज़रंदाजगी की चुभन,
हर हौसले की परख तेरी, पराकाष्ठा तक है,
दरिंदगी की हद तक गिरता रहेगा इंसान,
तू खुद को साबित तो कर खुदा का संतान,
मयस्सर नही यहाँ मौत बड़ी विशालता का,
बस जिंदगी जीता जा, तू उदारता का, उसूलों का
बगीचे में तू भी हठ कर, बरगद बन जा,
फिर देख कितना माद्दा है तुझे उखाड़ फेंकने का।-
जैसे होती है पांच उंगलियां हाथों में,
न होती है बराबर, न होती है एक जैसी;
गर मोड़ लो सबको एक में, तो बन जाती है एक मुट्ठी ऐसी;
जो की कर सकती है; किसी की भी ऐसी-तैसी,
वैसे होती है हमारी जिंदगी कई पहलुओं से भरी।
न होते है हमेशा गम इसमें, न होती है हमेशा खुद की खुशी;
गर सीख लो तुम गम में भी मुस्कुराना।
गर सीख लो तुम, अपनी छोटी-छोटी खुशियों के साथ अपने हर एक छोटे दुःख को भी अपनो से जताना।
तो क्यु कर ही मन में ख्याल आयेगा कभी कि,
"अब तो हो गई है इतनी देर की, करनी पड़ेगी खुदकुशी"।।-
அழுத்தம் தாங்கும் நீர்தான்
அதிக தூரம் பயணிக்கும்
மன அழுத்ததில் மீளும் நீதான்
அதிக தூரம் பயணிப்பாய்
வாழ்வின் முடிவு மரணமெனினும்
மண்டியிட்டு வாங்காதே
மரணம் என்னும் அம்பை
முதுகில் தாங்காதே
-