Ayush Saini   (P.p_heartories)
324 Followers · 624 Following

read more
Joined 8 October 2019


read more
Joined 8 October 2019
12 AUG 2021 AT 14:43

फेक तू भाला जला के जवाला
अपने वतन का ताज फहरा दे
बेसुध सी उमंगे सोए उजाले
अपनी दहाड़ से सबको उठादे
उठा पदक तू स्वर्ण रंग का
नन्हीं आंखों में स्वप्न सजादे
पहन तू चोला हिंद वतन का
गगन में अपना देश लहरा दे
गूंज उठे जग के कानों में
जन गण मन का गीत गूंजा दे

-


24 JUL 2021 AT 11:40

I don't know how to start
The more I amass my bits
The more I fell apart

oxytocins swamped through my body
And dazzled my senses
I was absolutely unaware
And it obliterated all my emotions fences

-


9 JUN 2021 AT 20:01

somedays i feel like
I'm drowning in this mariana trench
somedays i feel like
there's a cavity in my chest
somedays i feel like
this burden of living is such a dread
somedays i feel like
i wish i was just dead
somedays i feel like
how to pour out what's in my head
how to tell you dear to this situation
what all miseries have led
how to tell you that
I'm holding happiness on my face
but inside me everything is dead
how to tell you love that
i could make an ocean
with every tear my soul has shed

-


19 FEB 2021 AT 2:36

ये मेरी ही रातें है शायद
जिसमें तेरी झलकी
आंखों से उतर कर
नींद में ढल जाती हैं

P.p_heartories

-


27 DEC 2020 AT 18:10

Just don't be like 2020
Thats it!!!!

-


22 DEC 2020 AT 17:44

वो सालों पुरानी मोहोब्बत के घाओ
आज भी क्यों हरे है
जिनका निशां तक है ज़िन्दगी में
क्यों डायरी के पन्ने सिर्फ उन्हीं से ही भरे है

-


28 SEP 2020 AT 0:17

मुझ पर मेरी मां के बाद
सिर्फ वो ही हक ज़ताती है
मैं सीधा साधा आम इंसान हूं
फिर भी मुझे वो अपना सुपरहीरो बताती है

हर ज़िद मुझसे तू मनवाती है
थोड़ा सा डांटने पर मुंह तू बनाती है
तू मेरी बेटी नहीं तू मेरा वरदान है
इसलिए दुनिया तुझे पापा की परी बुलाती है

-


17 SEP 2020 AT 4:08





खडे थे तेरे दरवाजे पर
बस दहलीज लांग आ ना सके

तूझे देखा भी गिरती चुनर सर पर ढक कर
मंदिर से आते हुए !!!!!! पर अफसोस
तुझसे माथे पर टिका लगवा ना सके

तुम आई भी आरती की थाल लेकर
तब जुबान पर तो ताले लगे ही लगे
और आखिरी वक्त पर आंखें झुका कर
नजरों से भी मोहब्बत जता ना सके

एक खत था और पायल थी
मैंने चोरी छिपे रख तो दि थी दोनों चीजे
चारपाई पर रखे तेरे बसते में !!!!!! पर अफसोस
वो पायल घुटनों पर बैठ कर
तुझे कभी पहना ना सके
















-


26 AUG 2020 AT 15:14

जज्बात जब किसी और के हो जाए ना
तो अक्सर औरो से किए वादे झूठे होते है

-


10 AUG 2020 AT 23:50

मै मानता हूँ तेरा हाथ थाम कर
कईयों ने छोड़ा है
मै मानता हूँ तूझे कई बार
अंदर से अपनों ने ही तोडा है
पर मैं जानता हूँ तुझे
की तू वो है जिसने हमेशा से ही
अपने दुखों से हिम्मत को निचोडा है

-


Fetching Ayush Saini Quotes