तू नाराज 😡तो है अपने इंसान से
भगवान......
नही ❌तो मंदिरो के दरवाजे बंद न
करता......
सजा दे रहा है कुदरत से
खिलवाड़ 😓की.....
नही तो गुरूद्वरे से लंगर कभी ना❌
उठता.......
आज उन बारिश की बूंदो से सन्देश
मिला.....💯
रोता तो तू भी है जब इंसान आँसू
बहाता.....
माफ करदे तू अपने बच्चो के हर गुनाह🙏......
सब कहते है ,तेरी मर्जी के बिना तो
एक पत्ता 🍁🍂भी नही हिलता...........
-
अपनों का साथ और खुद पर विश्वास हों न,
तो खराब से खराब दौर भी गुज़र ही जाता है..!-
अब अगर आप सही हो
तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो ,
बस सही बने रहो
‘गवाही’ वक़्त ख़ुद दे देगा …-
सब कह रहे हैं कब खत्म होगा ये lockdown
कब खत्म होगा ये lockdown,
अरे इस lockdown की वजह से ही आप अब तक सुरक्षित हैं.....
ये सोचो कि जल्दी से जल्दी ये कोरोना वायरस खत्म हो जाए,
या फिर इसकी vaccine बन जाए.....
फिर Lockdown तो अपने आप ही खत्म हो जाएगा.....-
आज-कल तो सभी राशियों का
राशि फल एक ही है|
“आप अपना अधिकतम वक्त
अपने घर में गुजारेंगे
और घर से बाहर निकलने पे
लाठियाँ बरसने का खतरा है||”-
Zindagi ki har jung
larni jaruri ni...
Kuch ko ghar baithe
jita jaa sakta...
-
Waqt-waqt ki baat h,
Jo log pahle
mere ghar pe hone pe
mujhe NIKAMMA kehte the,
Aaj wahi ghar se nikalne ko
mana kar rahe....-
सुधार का वक़्त है
आज तंग हैं हालात
माहौल बहुत सख़्त है
क़ैद हो जब घरों में तब
रिश्तों से आनंद करो,
लोकहित में कार्य के लिए
अपने आप को बंद करो-