किस तरह के गुनाह किये है मैंने,
ए- जिन्दगी.....
जो इस तरह तड़पा रही है.
मेरे इस सिलसिले की कोई कारवाई तो कर!
मुझे कुछ सालों की सज़ा मिलेगी,
या फांसी लगेगी कोई सुनवाई तो कर.....!
-
ऐ भारत माँ , तुझ से प्यारी
और अदभुत माँ हमने ओर ना पायी.
माथे पर बाधा है कफन ,
और तेरी रक्षा की कसम है खायी
सरहद पर जा कर ए-भारत माँ आजादी का ध्वज लहराऐगे.
अपनी आखिरी साँस तक तेरा कर्ज चुकाऐगे...-
आप एक व्यक्ति को केवल एक झगड़े के बाद ही जान पाते हो !
उसके बाद ही उसके असली चरित्र को पहचान पाते हो......-
जिन्दगी एक खाली कमरे के समान हो गयी है,
जिस भी तरफ उम्मीद की नजरें जाती है!
एक खालीपन- सा महसूस करती है,
और अब तो सोचने समझने की शक्ति भी खत्म सी हो गई है!
समझ ही नही आता किस तरह इस अकेलेपन को खत्म किया जाऐ,
जिस तरफ भी जाता हूँ!
खुद को अकेला और सुनसान जगह पर ही पाता हूँ....
-
मेरी मोहब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही.
कोई नहीं आया ,
मेरे दु:ख में करीब एक बारिश ही थी,
जो मेरे साथ रोती रही......-
मैं अक्सर दर्द से नहीं जीत पाता..
फिर भी—
मुझे दर्द से शिकायत नहीं , बस शिकायत है तो इस बात की
की मुझे दर्द में मुस्कराने का हुनर आता नहीं .....
-
तुम से ऐसी केई सारी बातें सिखने के लिए मिली
जो मुझे आने वाले समय में बहुत उपयोग साबित होगी.
तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद.....-
समस्त yourquote परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
🪔🪔Happy Diwali🪔🪔-