avadesh Singh   (avadesh singh)
2.3k Followers · 5.3k Following

student, perpetually curious, ✨ ✨ ▼・ᴥ・▼▼・ᴥ・▼▼・ᴥ・▼ jai bhim
Joined 11 July 2020


student, perpetually curious, ✨ ✨ ▼・ᴥ・▼▼・ᴥ・▼▼・ᴥ・▼ jai bhim
Joined 11 July 2020
16 JAN 2022 AT 14:30

ऐ भारत माँ , तुझ से प्यारी
और अदभुत माँ हमने ओर ना पायी.
माथे पर बाधा है कफन ,
और तेरी रक्षा की कसम है खायी
सरहद पर जा कर ए-भारत माँ आजादी का ध्वज लहराऐगे.
अपनी आखिरी साँस तक तेरा कर्ज चुकाऐगे...

-


4 JAN 2022 AT 20:21

आप एक व्यक्ति को केवल एक झगड़े के बाद ही जान पाते हो !
उसके बाद ही उसके असली चरित्र को पहचान पाते हो......

-


29 DEC 2021 AT 15:11

जिन्दगी एक खाली कमरे के समान हो गयी है,
जिस भी तरफ उम्मीद की नजरें जाती है!
एक खालीपन- सा महसूस करती है,
और अब तो सोचने समझने की शक्ति भी खत्म सी हो गई है!
समझ ही नही आता किस तरह इस अकेलेपन को खत्म किया जाऐ,
जिस तरफ भी जाता हूँ!
खुद को अकेला और सुनसान जगह पर ही पाता हूँ....

-


17 DEC 2021 AT 17:09

किस तरह के गुनाह किये है मैंने,
ए- जिन्दगी.....
जो इस तरह तड़पा रही है.
मेरे इस सिलसिले की कोई कारवाई तो कर!
मुझे कुछ सालों की सज़ा मिलेगी,
या फांसी लगेगी कोई सुनवाई तो कर.....!

-


28 NOV 2021 AT 1:16

नन्ही परी🧚‍♀️•••••
प्यारी सी नन्ही परी
जिसके ना थे पंख , फिर भी उड़ी.
उसकों रोका बाधाओं ने बहुत,
पर उसके हौसले थे कुछ अलग.
वो बिना पंख उड़ती रही ,
प्यारी सी नन्ही परी... 🧚‍♀️
#nitya #yashu.

-


24 NOV 2021 AT 14:53

मेरी मोहब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही.
कोई नहीं आया ,
मेरे दु:ख में करीब एक बारिश ही थी,
जो मेरे साथ रोती रही......

-


22 NOV 2021 AT 8:05

दिन बनाने में रात लगती है,
तुम को आसान बात लगती है....

-


21 NOV 2021 AT 20:45

मैं अक्सर दर्द से नहीं जीत पाता..
फिर भी—
मुझे दर्द से शिकायत नहीं , बस शिकायत है तो इस बात की
की मुझे दर्द में मुस्कराने का हुनर आता नहीं .....

-


5 NOV 2021 AT 23:13

तुम से ऐसी केई सारी बातें सिखने के लिए मिली
जो मुझे आने वाले समय में बहुत उपयोग साबित होगी.
तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद.....

-


4 NOV 2021 AT 6:16

समस्त yourquote परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
🪔🪔Happy Diwali🪔🪔

-


Fetching avadesh Singh Quotes