कभी सवाल उठा होगा समाज के नीतिवानों के बीच के नैतिक-अनैतिक, अच्छे-बुरे आदमी का निर्णय कैसे किया जाए? वे परेशान होंगे। बहुत सी बातों पर आदमी के बारे में विचार करना पड़ता है, तब निर्णय होता है। तब उन्होंने कहा होगा - ज्यादा झंझट में मत पड़ो। मामला सरल कर लो। सारी नैतिकता को समेटकर टाँगों के बीच में रख लो।
-
वो जो दिल के सच्चे होते है,
इरादों के जो पक्के होते है,
दिल में होता है जो, वो साफ़ कह देते है,
बिन मतलब किसी की भी मदद कर देते है,
किसी को दर्द में देख कर उदास जो होते है,
उनके चेहरे में मुस्कान लाने के लिए कुछ भी कर देते है,
जिस हाल में रब रखे, उस हाल में ख़ुश रहते है,
कभी किसी बात की कोई शिकायत नहीं होती,
हर पल बस रब का शुकराना करते है,
अपनी अरदास में भी “सरबत का भला” जो कहते है,
जिन्हें ख़ौफ़ नहीं होता किसी का भी,
इंसानियत और सदाक़त के लिए बेख़ौफ़ खड़े होते है,
अपनी जान की परवाह नहीं, बस दूसरों के लिए ही जीते है,
दोस्ती, यारी, हर रिश्ता जो दिल से निभाते है,
अपनों को ख़ुशी देने के लिए हर हद पार कर जाते है,
हर महफ़िल में अपने अन्दाज़ से रंग जो जमाते है,
अपनी बातों से, अपनी वीरता से सबके दिल में घर कर जाते है,
वो जो अपनी पगड़ी को अपनी शान बताते है,
गुरु की बानी को अपने जीने का सलीक़ा बनाते है,
ऊँच-नीच के भेदभाव को जो मिटाते है,
अमीर हो या ग़रीब, सबको गले से लगाते है,
वही लोग असल में असली सरदार कहलाते है।-
ਜਿਵੇਂ ਦੇ ਹੋ ਉਵੇਂ ਦੇ ਹੀ ਰਿਹਾ ਕਰੋ,
ਅਸਲੀ ਚੀਜ਼ਾਂ ਦੀ ਕੀਮਤ ਨਕਲੀ ਨਾਲੋਂ ਜਿਆਦਾ ਹੁੰਦੀ ਹੈ।
-
Spiritual and philosophical quote of sikh religion
Sri Guru Granth Sahib Ji the Sikh Holy Scriptures begin with the number 1 (One) indicating that there is only One God. This means that there is only one Force. There is no other force or power running parallel to the One Force to God.
Bhai Gurdaas Ji in Vaars Bhai Gurdaas Ji writes: “By writing 1 (One) in the beginning, it has been shown that Ik OanKaar, God, who subsumes all forms in Him is Only One. Ura, the first Gurmukhi Letter of the alphabet, in the form of OanKaar shows the world controlling power of that One Lord.” The One God or Waheguru created all mankind and everything else. We are all His Creation
☬ 7106 | The Sri Guru Granth Sahib Ji, Sikhism
Source : ANG 1 SGGSJi-
A SIKH is the one who WALKS on the path laid by the GURUS Whether that path Is full TROUBLES then also he FOLLOWS his GURUS ADVICE..
A SIKH IS SOMEONE WHO IS THE PRIME EXAMPLE OF HUMANITARIAN SERVICE..
-
ਜਤੁ ਪਾਹਾਰਾ ਧੀਰਜ਼ ਸੁਨਿਆਰੁ ॥
Let the self-control be the furnace, and patience the goldsmith.
ਅਹਰਣਿ ਮਤਿ, ਵੇਦੁ ਹਥੀਆਰੁ ॥
Let understanding be the anvil, and religious wisdom the tools.
ਭਉ ਖਲਾ, ਅਗਨਿ ਤਪਤਾਉ ॥
Fear of god the bellows;
fan the flames of your body's inner heat.
ਭਾਂਡਾ ਭਾਉ, ਅੰਮ੍ਰਿਤੁ ਤਿਤੁ ਢਾਲਿ ॥
In the crucible of love, melt the Amrit Nectar of the Naam,
ਘੜੀਐ ਸਬਦੁ, ਸਚੀ ਟਕਸਾਲ ॥
Forge the Shabad in the True mint.
ਜਿਨ ਕਉ ਨਦਰਿ ਕਰਮੁ, ਤਿਨ ਕਾਰ ॥
Whoever is showered with His Grace, karma of their actions excel.
ਨਾਨਕ, ਨਦਰੀ ਨਦਰਿ ਨਿਹਾਲ ॥੩੮॥
O Nanak, the Merciful Lord’s Glance uplifts and rescues them.-
☬ ਦਸਤਾਰ ☬
ਦਸਤਾਰ ਸਿੱਖ ਦੀ
ਤਾਂ ਸ਼ਾਨ ਹੁੰਦੀ ਏ
'ਓਹ ਦੇਖ ਸਿੰਘ ਸਰਦਾਰ"
ਇਹੀ ਤਾਂ ਅਸਲ ਪਹਿਚਾਣ ਹੁੰਦੀ ਏ
ਦਸਤਾਰ ਸਿੱਖ ਦੀ
ਸਿਰ ਦਾ ਤਾਜ਼ ਹੁੰਦੀ ਏ
ਸਜਾਈ ਹੋਈ ਦਸਤਾਰ
ਇੱਕ ਮਾਣ ਹੁੰਦੀ ਏ
ਕੇਸ ਕਤਲ ਕਰਾ ਕੇ
ਗਲਤੀ ਅਤਿ ਨਾਦਾਨ ਹੁੰਦੀ ਏ
ਦਸਤਾਰ ਸਿੱਖ ਦੀ
ਤਾਂ ਓਹਦੀ ਜਾਨ ਹੁੰਦੀ ਏ
-
मेरी सरदारनी ❤️❤️
जब जब वो सिर पर ढुपटा बांधती थी
और आंखों को नीचे करके चली जाती थी
सच कहूं तो उससे बात करने की इच्छा भी डगमगा जाती थीं
-
ਜੋ ਹੱਸਦੇ ਹੋਏ ਚਿਣ ਗਏ ਨੀਹਾਂ 'ਚ
ਉਹ ਮਾਂ ਗੁਜਰੀ ਜੀ ਦੇ ਲਾਲ ਸੀ
ਜੱਸ ਸੱਜਦੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ
ਸਿੱਖੀ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਜੋ ਹੋ ਗਏ ਕੁਰਬਾਣ ਸੀ...-