Shiv
-
महाकाल की हैं एक महाकाली भी
जो हैं शिवप्रिया , शिवशक्ति भी
सृष्टि का आधार शिव, और हैं
वो शिव की अर्धांगिनी भी
शिव से हम पूर्ण हैं, और बिना
उनके शिव हैं स्वयं अपूर्ण भी,
तभी तो कहते स्वयं को "शव"
शिव बिना "शक्ति" के
ऊर्जा हैं शिव ,और शक्ति हैं शिवप्राण भी,
नारी से ही जीवन ऊर्जा हैं, बन
अर्धनारीश्वर देते जग को यही ज्ञान भी🙏🙏,-
कौन कहता है कि मोहब्बत बर्बाद करती है।
अरे कोई करने वाला हो तो दुनिया याद करती है ॥-
JHOOTHI HASI
झूठा झूठा हसता था मैं,
खुशी नहीं थी जीने में।
जहर भी मीठा लगता था,
इतना दर्द भरा था सीने में॥
-
मुझे इश्क❤️❤️ करने की 👉तुमसे मंजूरी चाहिए ।
एक दो पल नहीं बल्कि ये जिन्दगी मुझे पूरी चाहिए ॥-
Ishq se mulakaat hui
to maine poonch lia
अरे इश्क! काफी अरसे बाद नजर आए हो।
शरमाओ मत अब बता भी दो,
कितनो को बर्बाद कर के आए हो॥-
दर्द💔आंसुओं😭से नहीं,
आंखों👀से कहे जाते हैं।
बेचारे आंसू😭तो नासमझ हैं,
ये खुशी😊में भी बह😂आते हैं।-
आइना कब बनाओगी मुझको,
मुझसे किस दिन मिलाओगी मुझको।
बाद में इम्तिहान भी दे दूंगा,
पहले बोलो पढ़ाओगी मुझको।
अपना कंगन समझ रही हो क्या,
और कितना घुमाओगी मुझको।
By Tabish sir-