QUOTES ON #SHAITAN

#shaitan quotes

Trending | Latest
7 MAY 2020 AT 20:49

शैतान जब इंसान का गुनाह देखता होगा ।
खुदको हमसे नेक-ए-दिल समझता होगा ।

वो भी बख्श देता है बेजुबान-ए-निर्दोष जनाब ।
हम अपने मतलब के लिए बख्शते नहीं किसी को ।

-


22 JUN 2021 AT 9:21

इस जिस्म में सांसे कम है हम-साए में शैतान नज़र आए,
मैंने देखा था हरा सब अब जलता हुआ लाल नज़र आए।

जैसे पहले भी गुजरा हूं यहां से साए चलते नज़र आए,
दहशत को पहचान जन्नत से लग़्ज़िश-ए-पा नज़र आए।

फ़िक्र-ए-फ़र्दा अब किसको है यहां सारे हरबे अपनाए,
अब खुदा भी क्या करता वो तो हमें इंसान थे बनाए।

ढाए है सितम हमनें खुद ये शैतान कहीं और से नहीं आए,
मेरे अंदर था जो वो मर गया अब सांस कहीं और से आए।

-


23 JUN 2020 AT 20:04

The devil mostly comes in action
during SECLUSION
He starts playing with your minds
during INDOLENCE

-


8 APR 2020 AT 11:04

मेरी अच्छाई से ज़्यादा
मेरी बुराई मशहूर है
इसमें तो बस
राहु और केतु का क़सूर है
तु मिटाना चाहता
मेरा हर एक वहजुद है
मेरा ना कोयी आकर
मैं हवाओ में हु
और शैतान मेरा भतीजा
बस इसी बात का ग़ुरूर है

-


14 SEP 2020 AT 8:26

👰🏻तुम लड़की थोड़ी नटखट हो,🙋🏻‍♂️मैं बचपन से शैतान प्रिये...😉
☝🏻होगा अब जल्द🤝🏻मिलन अपना,😘तुम मत होना परेशान प्रिये...🙈

-


6 NOV 2019 AT 18:58

बचपन से ही मेरे साथ है वो
मेरे जिगरी यार है वो
थोड़े नादान ज्यादा शैतान
क्या कहूं उनके बारे में यारो
मेरे जीने की आस मेरी जान है वो

-


23 JUN 2022 AT 21:20

......

-


5 FEB 2021 AT 10:11

Kahte hai shaitan se nafrat hai
Or usi ko dil me basaye baithe hai
Ye kaise bande banaye tune ay khuda
Dekh ye tujhi ko bhulaye baithe hai

-


10 JUN 2020 AT 7:33

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
कमबख्त इतनी ही फिक्र है
तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

-


3 NOV 2019 AT 23:15

लोग भोली सी सक्ल में,शैतानियत छुपाए रहते हैं ..(2)
जाने क्यूँ मेरे यार मुझसे ,ये बात हर बार कहते हैं |

-