Mulakaat or baat to kabhi jayada nhi huwi
Par teri khamoshi se hi hame Ishq ho gaya hai,
Bas tujhe sochte sochte, yeh aawara Dil sayar ho gaya hai...-
यु तो हम शायर के दिल में गम बोहत होते है
मगर फिर भी हम दर्द किसी को बताते नहीं है
अगर बताये तोह भरी महफ़िल में लोगो को रुलाने का दम रखते है-
मसला ये है कि आंखों से इश्क़ था
मगर आंखे नही मिला पाते थे
फिर हुआ यूं कि बैठे बैठे रो देते थे
पर आंसू नही निकल पाते थे
-
किसी शायर के ज़हन में दबे,
गहन लफ़्ज़ों के राज़ ना पूछो,
कल खुद-ब-खुद लिख देगा
बस तुम उससे आज ना पूछो...-
कुछ तो शराफत सीख ले ऐ मोहब्बत, शराब से…
बोतल पे कम से कम लिखा तो है कि ” मै जानलेवा हूँ”.-
Sirf Tum
~~~~~~~
Tu barsat ki boondon sa ;
mukammal ek behtarin saaz hai,
jiski talabgaar hmari sard saam hogyi.
Tu afreen bahaar sa ;
be-dastoor ehsaas hai,
jiski khusboo hme gulshan-e-gulzar kar gyi.
Tu seher-e-sabnam sa ;
inayat-e-pak hai,
jiski khwabeda hmari zenaat-e-jahaan hogyi.-
Humne to unhe apnane ke liye khudki Pasand hi badal dali
Or vo hamare contact ko unblock se block me badal dale-
उसकी नज़रे करती फ़ायर ,
ढ़ीली कर गई दिल के वायर ,
कुछ ना कह पाया , वो आशिक़ कायर ,
बस बन बैठा आवारा शायर ।
💘
🎯-
हर ज़ख्म दिल का
तुझे दिल से दुआ दे
खुशियां तुझे ,गम सारे
मुझको खुदा दे-