QUOTES ON #ROYALTY

#royalty quotes

Trending | Latest
2 SEP 2024 AT 11:20

दिल की पीड़ा, जब दिल टूट जाए,
आत्मा की तड़प, जब कुछ पाना चाहें।
बोलना चाहो, पर शब्द न आए,
भावनाएँ तुमसे व्यक्त न हो पाएँ।

व्यक्त न कर पाओ जो दिल में हो,
न कह पाओ जो चाहत हो।
बोलना चाहो, दिल की बात को ,
पर कोई नहीं, जो सुन सके वो।

-


25 APR 2019 AT 20:34

तुम्हें जब भी अपनी ज़मीर कमज़ोर दिखे,
फ़ौरन कुरेद दो उसे अपने ही क़लम से !!


تمہیں جب بھی اپنی ضمیر کمزور دیکھے..
فوراً کرید دو اسے اپنے ہی قلم سے !!

-


16 AUG 2020 AT 8:48

*या_छोटयाशा_आयुष्यात_एवढे_नाव कमवा_की*,
*लोक_तुमच्या_कड़े_पर्याय_म्हणून_नाही*
*एकमेव_उपाय_म्हणून _पाहतील..💯🙌*
*👑Shubhu👑*

-



हमारी संस्कृति, हमारा पहनावा ही
हमारी पहचान हैं...!!!🙏🙏🙏

-


2 MAR 2021 AT 19:09

पैरों में क़ीमती जूते, बदन पे महँगा सा सूट,,
ज़ेहन गंदा, नीयत गँदी, फिर तेरा क्या वजूद।

پیروں میں قِیمْتی جوتے بدن پہ مَہنگا سا سوٹ,
ذہن گندا, نیت گندی, پھر تیرا کیا وجود !!

-


24 JUN 2021 AT 15:41

प्यार इश्क़ मोहब्बत बस यही जानता है
यह दिल दुनियादारी कहाँ मानता है

वो खूब कहते रहते है, बस मेरे अपने है
पर ये नादां अपनों को खूब पहचानता है।

-


24 SEP 2020 AT 19:32

बहती हवा में बहने वाले हम तो नहीं
सूरत पर मर मिटने वाले हम तो नहीं,

रूह की अराइश है नाम-ए-मोहब्बत
बदन पर फिसलने वाले हम तो नहीं,

इंसानी रिश्ता मैं सभी से निभाता हूँ
पर हद से गुज़रने वाले हम तो नहीं,

दिल की तख़्त पे एक शख़्स बैठा है
के दूजे को बिठाने वाले हम तो नहीं,

रुक रूक कर, चलने वाले होंगे और
बीच राह में रूकने वाले हम तो नहीं,

तितलीयों से मोहब्बत मुझको भी है
पर जुगनू मसलने वाले हम तो नहीं,

आमिर तो हर हाल पूर्ब से निकलेगा
पश्चिम से निकलने वाले हम तो नहीं।

-



मैं किसी का 'बुरा' सोचता नहीं हूं,
और जिसका सोचता हूं,
उसका तो भगवान ही 'मालिक' हैं.

-


31 DEC 2018 AT 12:34

Royalty don't reflects from money.
It reflects from generosity.

-



तू हँस, तू मुस्कुरा बस रोना कम करदे ,
जिंदा है तू तो जा, जिन्दगी की नाक में दम करदे...!
💯👊

-