QUOTES ON #RJ

#rj quotes

Trending | Latest

मैं उसे भूल नहीं सकती
वो मेरी ज़िन्दगी का अफज़ल हिस्सा है..!

-


26 JUN 2019 AT 13:29

अभी से टूट गया
आए हुए तुझे उम्र ही क्या हुयीं है
रख हिम्मत तो कैसे टूटे

-


8 AUG 2020 AT 21:36

कुछ इस कदर हालात ने
ख़ुद से ज़ुदा किया
कि तमाम उम्र ख़ुद ही
ख़ुद को याद आते रहे....

-



कुछ भी अय्याम कीजिए भोले,
अब मिरा काम कीजिए भोले,

फूल मुरझा रहे कहानी के
ज़ीस्त गुलफ़ाम कीजिए भोले,

एक उम्मीद सौ परेशानी
कुछ तो इक़्दाम कीजिए भोले,

हूँ परेशान कामयाबी दो
यूं न गुमनाम कीजिए भोले,

दर्द में साथ तुम ही देते हो
यूं न नाकाम कीजिए भोले,

सारे मिलकर मुझे ही कोस रहे
अब मिरा नाम कीजिए भोले,

एक लड़की उदास बैठी है
जल्द इलहाम कीजिए भोले,

-


5 JUL 2019 AT 11:01

अगर आप उस आदत को सुधारने से बदलते है जिससे आप को दुख मिलता हो तो यह बदलाव अच्छा है ।

-


3 FEB 2019 AT 9:09

ज़िया' वो ज़िंदगी क्या ज़िंदगी है
जिसे ख़ुद मौत भी ठुकरा गई हो..........

-


13 APR 2019 AT 7:20

Dekh kar jo hume chup chap gujar jate h

kavi wo shaks mujhe pyar kia karta tha!!!!!!!!!

-


2 JUL 2021 AT 6:29

ग़मों को भी तभी आना होता हैं
जब मेरी ख़ुशी की बारी होती हैं …!!

-


12 MAY 2019 AT 1:09

Raheta To Hai Hamare Seene Me Hi..!
Lekin Is Par Control Ab Kisi Or ka Ho Gya Hai..!!

-


19 OCT 2020 AT 7:17

शक्कर के बिना चाय
और
चाय के बिना जिंदगी अधूरी है।।।😉😂

-