Karte ye baate fake
Ho gya savera beta lets get awake
Ye wo h venomous snake jo karte h
Bite on back
Nahi lunga me koi brake
Sidha karunga tujhe overtake
Jab ye dil hua tha crack
Tb ye kalam hi laayi mujhe
On the track
Mere andar shabdo ki h lake
Bs tu ab door khada meri uchai dekh✍💥
-
ab roast hi
karloon..🔥
to those jinne
mera dil luteya!💔
better bhaag ja.
accha rahega!-
Usne kabhi Ranveer Singh ki tarah Rapper banne ki Koshish nahi ki..
(Rap in caption)..-
Yo ! Yo!
Toney Singh🤘,
Speed Breaker !
Lyrics ka main krta rape🎤, kehte mujko rapper,,
Fan following badi hai meri, sahitya ka wrapper🤧...
-
Rapper ki kahani,❤
लिख के अपने शब्द
वो एक सुर में सुनाते है..
दर्द हो या प्यार
बस वो बिना रुके लिखते जाते है..
क्या-क्या मुश्किलें आती है
एक रैपर से जाके पूछो..
वो,वही जानता है
जो खुद रैप लिखके गाते है🤘
अपने आप पे भरोसा करके
रैपर खुद लिखते है अपनी तकदीर..
जहाँ लोगों की सोच खत्म होती है
वहाँ इनकी सोच चल पड़ती है बनके फकीर..
लोगों का प्यार पाना
इतना आसान नही होता..
शब्द भी ऐसे लिखने पड़ते है
जो दूसरों के दिल पे लगे बनके तीर❤
-
तानो का सिलसिला है कब से चला आ रहा,
दो मुंह वाला खेल हर कोई खेला आ रहा,
एक व्यक्ति ने ये दूसरे को गोल कर पिलाया,
और जिसने खिला ये खेल वह आगे चला जा रहा,
यह रास सुनकर मेरा चांद हो गया काला ,
जहां तक देखा बस अंधेरा था छाया ,
मेरे हाथ धुजने लग गए और लगने लग गई थी ठंड, धीरे-धीरे रोता रहा मेरी आंखें हो गई नाम 🥺
-: Tanish Razdan-
Don't get discouraged;
it is often the last key in the bunch,
that opens the lock.-
खुद नीचे बैठके मुझे कंधे
पर बिठाया | रास्ते पर कदम
रखना उसने ही सिखाया |
❣️
दिखाया मुझे दुनिया उसने
खुद की आंखों से | और बचना
कैसे हैं बताया जहरीले सांपों से|
❣️
आज दूर है मुझसे लेकिन
दूर नहीं है | मेरा रॉकस्टार है
वो लेकिन मशहूर नहीं |
❣️
गुरुर नहीं उसके मीठे मीठे
बोल | आया इस दुनिया में
लेकर एक सिंपल सा गोल |
❣️
मेरा जिस्म है मेरा लेकिन
उसकी है सोल | मेरे हर दर्द
में जैसे वो मेरा पेरासिटामोल |
❣️
LOVE YOU BROTHER
🅟🅡🅥🅝-