Maturity comes when you realize
you were born to break the chain
of family's poverty
🅟🅡🅥🅝-
~3rd Feb
"𝙡𝙞𝙛𝙚 𝙞𝙨 𝙣𝙤𝙩 𝙬𝙝𝙖𝙩 𝙮𝙤𝙪
𝙖𝙧𝙚 𝙡𝙞𝙫𝙞𝙣𝙜...
𝙡𝙞𝙛𝙚 𝙞𝙨 𝙬... read more
जिंदगी को छोटी समझने वालों
तुम काम तो करो अंबेडकर जैसा
मरने के बाद भी जिंदगी बड़ी हो जाएगी
🅟🅡🅥🅝-
पास्ट को कोई भूल नहीं रहा ||
फ्यूचर किसी का सुलझ नहीं रहा ||
और कमाल की बात तो
देखो सब कुछ तो आज है
और आज को कोई जी नहीं रहा ||
🅟🅡🅥🅝-
खुद नीचे बैठके मुझे कंधे
पर बिठाया | रास्ते पर कदम
रखना उसने ही सिखाया |
❣️
दिखाया मुझे दुनिया उसने
खुद की आंखों से | और बचना
कैसे हैं बताया जहरीले सांपों से|
❣️
आज दूर है मुझसे लेकिन
दूर नहीं है | मेरा रॉकस्टार है
वो लेकिन मशहूर नहीं |
❣️
गुरुर नहीं उसके मीठे मीठे
बोल | आया इस दुनिया में
लेकर एक सिंपल सा गोल |
❣️
मेरा जिस्म है मेरा लेकिन
उसकी है सोल | मेरे हर दर्द
में जैसे वो मेरा पेरासिटामोल |
❣️
LOVE YOU BROTHER
🅟🅡🅥🅝-
Its huge request to all yourqoute friends please dont miss understand me for long days an unusual ERROR occured with my 🆔 i dont know why ❓
Please be patients i will be back after a month 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏-
हमारा दिन नही दौर आएगा
खामोश रहेंगे कुत्ते
सिर्फ़ शेर का ही शौर आएगा
🅟🅡🅥🅝-
अब तो सर्दी के भी
दिन आ गए
पता नही हमारे अच्छे दिन
कब आएंगे 😳
🅟🅡🅥🅝-
कल बिछड़े आज मिल गए
इसमें कोई सुधार नहीं
और रिश्ते तो बहुत देखे हैं
लेकिन मां-बाप जैसा
कोई किरदार नहीं
🅟🅡🅥🅝-
मैं वो सबकुछ खो कर बैठा हूं
जिसे पाने के लिए लोग
अपनों को भी बेगाना कर देते हैं
🅟🅡🅥🅝-