सुना है।
तुम्हें चाय बहोत पसंद है।
लिजिए आपके लिए बनारसी चाय।
__🌺Good morning 🌺__
@चाँदनी प्रजापति.....✍️-
11 JUN 2020 AT 3:42
8 SEP 2019 AT 23:11
अब छोड़ दिया है “इश्क़” का “स्कूल” हमने भी,
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती !-
17 NOV 2020 AT 21:16
वो मुझसे दूर जाने की बातें करता है
उसका एक पल भी
हमसे दूर हो जाना सहा नहीं जाता
और वो हमेशा के लिए दूर जाने की बातें करता है
-
8 APR 2021 AT 13:37
रिश्ते संजोने में पूरा जीवन निकल जाता है।
लेकिन तोड़ने में एक शब्द काफी पड़ जाता है।-
10 SEP 2020 AT 22:23
लोग जलते है तो उन्हें जलने दो क्योंकि अगर आग होगी तो लोग जलेगे ही।
-
10 APR 2021 AT 6:38
एक जमाना बीत गया ......
तेरा आना आकर जाना
बीते लम्हों का गुज़र जाना
एक जमाना बीत गया.....
खुशियां समेटे हाथो में
हुए बेगाने अपनों में
एक ज़माना बीत गया.......
हुए महरूम निगाहों से
महंगी यादों भरी ज़फाओ से
एक जमाना बीत गया.......
-
19 OCT 2020 AT 5:04
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे
नींद से हो,
अहम से हो
या
फिर वहम से हो ।
-