chandani Prajapati   (चाँदनी... ✍🍁)
1.9k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 5 October 2019


read more
Joined 5 October 2019
30 JUN 2022 AT 23:04

तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है

🤍meri basanti🪐

-


30 JUN 2022 AT 22:59

डर लगता है तेरे रूठ जाने से
तेरी मौजूदगी ही काफी है
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है

🤍meri basanti🪐

-


30 JUN 2022 AT 22:54

गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है

🤍Meri basanti🪐

-


26 MAR 2022 AT 15:12

Meri paheli
or aakhari
khvahish ho
Tum
_Chandani... 🐨

-


10 NOV 2021 AT 1:50

" क्या लिखूँ कुछ ना
लिख पाई मैं
तुझे देख कुछ ना
कहे पाई मैं
तुझे देख दुनिया भूली
तुझसे ऐसा मोहब्बत जताई मैं
कृष्ण तु मेरा
तेरी राधा कहेलायी मैं ”
🌼चाँदनी🌼

-


2 NOV 2021 AT 3:04


हवाओं ने बेमिसाल सरगम लहराया है
उन मायुस आंखों में
फिर से मुस्कान छाया
खो गई थी में कही
अपनो को अपना समझ कर
मेने खुद को, खुद से मिलाई

-


14 OCT 2021 AT 2:18

तू अपनी खूबियां ढूढ़
कमिया निकालने के लिए
लोग हैं ना...
अगर रखना है कदम
तो आगे रख
पीछे खीचने के लिए
लोग हैं ना...
सपने देखने ही हैं
तो उचे देख
नीचा दिखाने के लिए
लोग हैं ना...
अपने अंदर जुनून की
चिंगारी भड़का
जलने के लिए
लोग हैं ना...

-


5 SEP 2021 AT 21:05

तुमसे से हम है
हमसे तुम हो
ख्वाबो मे तुम हो
तुम मे ख्याब है
किस्मत क्या,
मेरे हाथों के
लकीरों मे तुम हो
तुम क्या
मेरी सासों मे
तुम हो

-


26 AUG 2021 AT 1:14

ये जिदंगी भी बढ़ी अजीब है
एक disturb की बाते
हमे पूरी तरह से तोड़ देती हैं
ये दील तुझे तो,
अभी और जीना है
क्या पता,
जो है समा कल हो ना हो
और तेरी ये मासूमियत,
तेरे ये भोलापन सबको अपना
समझ बैटती हैं
ये दुनिया बढ़ी जालिम है
यहां simpliyarti को अनपढ़,
ज्ञानी को घमंडी समझा जाता है
यहा साथ निभाने के झूढे कसमें खाएं जाते है
कुछ यू बढे बढे सपने दिखाएं जाते है

-


21 AUG 2021 AT 8:43

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी...
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

-


Fetching chandani Prajapati Quotes