तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है
🤍meri basanti🪐-
😍I love my family🤗
🌺 क्षत्रियवंशज.....🕊
............... India .........
Su... read more
डर लगता है तेरे रूठ जाने से
तेरी मौजूदगी ही काफी है
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है
🤍meri basanti🪐-
गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है
🤍Meri basanti🪐-
" क्या लिखूँ कुछ ना
लिख पाई मैं
तुझे देख कुछ ना
कहे पाई मैं
तुझे देख दुनिया भूली
तुझसे ऐसा मोहब्बत जताई मैं
कृष्ण तु मेरा
तेरी राधा कहेलायी मैं ”
🌼चाँदनी🌼-
हवाओं ने बेमिसाल सरगम लहराया है
उन मायुस आंखों में
फिर से मुस्कान छाया
खो गई थी में कही
अपनो को अपना समझ कर
मेने खुद को, खुद से मिलाई-
तू अपनी खूबियां ढूढ़
कमिया निकालने के लिए
लोग हैं ना...
अगर रखना है कदम
तो आगे रख
पीछे खीचने के लिए
लोग हैं ना...
सपने देखने ही हैं
तो उचे देख
नीचा दिखाने के लिए
लोग हैं ना...
अपने अंदर जुनून की
चिंगारी भड़का
जलने के लिए
लोग हैं ना...-
तुमसे से हम है
हमसे तुम हो
ख्वाबो मे तुम हो
तुम मे ख्याब है
किस्मत क्या,
मेरे हाथों के
लकीरों मे तुम हो
तुम क्या
मेरी सासों मे
तुम हो
-
ये जिदंगी भी बढ़ी अजीब है
एक disturb की बाते
हमे पूरी तरह से तोड़ देती हैं
ये दील तुझे तो,
अभी और जीना है
क्या पता,
जो है समा कल हो ना हो
और तेरी ये मासूमियत,
तेरे ये भोलापन सबको अपना
समझ बैटती हैं
ये दुनिया बढ़ी जालिम है
यहां simpliyarti को अनपढ़,
ज्ञानी को घमंडी समझा जाता है
यहा साथ निभाने के झूढे कसमें खाएं जाते है
कुछ यू बढे बढे सपने दिखाएं जाते है
-
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी...
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।-