ना किसी की चाहत बनना है, ना किसी कि आदत बनना है।
तमन्ना है तो बस इतनी की किसी की इबादत बनना है।-
हमारे जीवन में अच्छी यादें भी होती हैं,
और बुरी यादें भी होती हैं ।
लेकिन यह हम पर निर्भर करता है,
कि हम किन यादों के साथ जिंदगी का सफर तय करना चाहते हैं ।-
मन की आशाएं भी पंछियों के समान होती हैं।
कभी मुट्ठी भर सपने के लिए पूरा आसमान कम पड़ जाता है।
तो कभी छोटे से पिंजरे में सारा जहां सिमट जाता है।-
जीवन का असली महत्व तब नहीं समझ आता,
जब हम संसार के सारे सुख भोगते हैं।।
जीवन का असली महत्व तो सब समझ आता है,
जब हम जीवन के आखिरी पड़ाव में होते हैं।।-
देख कर तुझे सांसो कथम जाना,
तेरी आंखों की गहराई में खुद को ढूंढते जाना ।।
पहली बार नहीं है.......
मेरे जाते तेरा मुड़कर मुझे बस देखते जाना,
तेरी दिलकश निगाहों से मुझे बस ताड़ते जाना।।
पहली बार नहीं है........-
लड़के एक घर का चिराग होते है,
लेकिन लड़कियां दो घरों में उजाला बिखेरती है।।-
वो कहता है सुनो जाना,
मोहब्बत मोम का घर है।।
कि मैं इस बात पर एक पल ,
गवारा कर नहीं सकती।।
वो कहता है सुनो जाना.......
मेरी बातें मेरी यादें,
मुझे तुम भूल जाओगी।।
मेरे जज़्बात को एक दिन,
कुचल कर छोड़ जाओगी।।
मै कहती हूं सुनो जाना,
तुझे मै भूल जाऊं,
क्या इतनी सस्ती याद है तेरी।।
मेरी सांसों के कण कण में,
तेरी ही राजदारी है।।
तेरे यादों की खुशबू से,
बनी मेरी फुलवारी है।
वो कहता है सुनो जाना......-
अहसास अगर सही समय पर बया की जाए तो रिश्ते बन जाते है, अगर समय पर ना बया की जाए तो केवल शब्द बन कर रह जाते हैं।
-
जब जब उनकी आंखों का दीदार होता है,
तब तब मेरे लिए त्यौहार होता है।।
निगाहें नम भी होती हैं, जुबान भी शुष्क होते हैं।।
न मै उनसे कुछ कहती हूं, न वो मुझसे कुछ कहते हैं।।
हां बेशक! रूठी हूं उनसे,उन्हें भी इल्म है इसका।
दीवाने दिल की ज़हमत थी,जो उस दिन पर रहा ठहरा।।
पूरा दिन रही रूठी इसी में रात भी बीती,
और अगले दिन भी मेरा मन तमस में ही भरा बैठा ।
मगर मेरे हृदय से रश्क की एक बूंद ना सूखी।।
वही जो हाल था मेरा, वही सब हाल था उनका।
उन्हें भी इल्म था मेरा, मुझे भी इल्म था उनका ।।
-