QUOTES ON #NEELIMA

#neelima quotes

Trending | Latest

इस होली मुझे रंगने की तमाम कोशिशें नाकाम है....
जो इश्क में रंगा है उसे रंगना कहा आसान है....??

-


17 JUL 2019 AT 18:27

हमें क्या जरूरत तीर-तलवारों की
हथियारों की
हम मुस्कुरा भी दें तो कत्ल-ए-आम हो जाये

-


25 NOV 2020 AT 17:06

"फ़ोन की घंटी "
फ़ोन की घंटी बजी
आटा गूँधती नैना ने
रिसीवर उठा कर
बात करनी चाही
हेल्लो के जवाब में
बस कुछ सांसे थरथराई
कुछ पहचानी सी
आवाज़े
कुछ अपनी सी
खुशबू
नैना की आँखे भर आई

शहर बदल देने से
रिश्ते तो नही टूटे न

आज फिर उसी वक़्त फ़ोन की घंटी बजी हैं
नैना की सांसे इस वक़्त अटकी हुयी हैं .

#Neelima
#nivia

-


13 SEP 2020 AT 0:31

वैसे तो मिले, हर मोड़ पर बहुत लोग मिले
कुछ वो भी मिले जो ना चाहते हुए भी मिले
मैं खामोशी से परखती रही सबकी फ़ितरत
फिर उठ उनके गले मिली जो तबियत से मिले
#Nivia

-


7 OCT 2020 AT 19:53

शाम आज फिर से है नाराज़ क्या करूँ
आँखें भी तो नम है बेहिसाब क्या करूँ
आते जाते लोग क्यूँ पूछ रहे मेरा मिजाज़
चीख रहा हूँ कब से बिन आवाज़ क्या करूँ

-


2 MAY 2022 AT 14:08

बेचैन रहते हैं वो लोग,
जिन्हें हर बात याद रहती है !

-


14 FEB 2019 AT 20:07

अजब सी दुनिया

कठोर पथ

जवाब मेरा हौसले बुलंद

-


6 NOV 2018 AT 21:38

शुभ दीपावली

आप सभी स्नेही मित्रों को तथा
आपके परिवार को
प्रजापति परिवार {kumar azad}
की ओर से दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी का स्नेह तथा
आशिर्वाद बना रहेगा
ऐसी आशा है।

-


3 APR 2017 AT 22:00

मैं खुद नीली हूँ
मुझे क्या परिभाषित करेगा कोई
अपने अपने लफ़्ज़ों में

-


7 OCT 2020 AT 12:58

प्रश्न अनकहे
जवाब अनसुने
तथ्य एक
परिभाषा भिन्न
प्रेम प्रगाढ़
फासले अनंत
फिर भी जुड़े
रिश्तो के सिलसिले

-