All the knowledge in the universe is inside you.
All you need to do is
know yourself,
recognise yourself
&
believe in yourself.-
अगर आप शिक्षित हैं तो अपने बहुमूल्य समय का एक घंटा गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रदान करें।
आपका दिया यह एक घंटा न जाने कितनों का मार्गदर्शन बन सकता है।
-
सुनो ज़रा मेरा एक काम कर दोगे ...?
अपना वक्त थोड़े वक्त के लिए मेरे नाम कर दोगे ...?-
We all need a society
Where people before counting
The number of boyfriends
A girl had in her past,
Counts the number of
Degrees she writes beside her name...-
तुम्हारी याद में हम बिखर
जाए यह जरूरी नहीं
तुम हमारे लिए ठहर
जाओ यह जरूरी नहीं
सब ठीक ही हो यह जरूरी नहीं
सब, सब के नसीब में हो
यह जरूरी नहीं
हमेशा दिल की बात हो
यह जरूरी नहीं
कोई हमें भी संभाले
अब यह भी जरूरी नहीं।-
My father
taught me that
not every single thing
will be taught to you, You need
to learn many things by yourself only.-
मुझे पढ़ने की जल्दी मालूम पड़ती है ,
देखो आउट ऑफ सिलेबस हूं मैं ,
पहले तुम ग्रेजुएट तो हो जाओ।
बगैर अल्फाजों की किताब हुँ में ,
वो हुनर ले आओ जिससे पढ़ सको ,
दर्द अश्क ख्वाब नींद इंतजारी जाने क्या क्या है पास,
देखो जरा कुछ ले ना आना।
ऐ किस हुनर का गुरूर है तुम्हें ,
इश्क ऐ दौर से गुजरा हूं मैं ,
पत्थर जो पत्थर का पत्थर ही रहा।-