हमेशा के लिए बिछड़ने के लिए,
एक बड़ी मुलाकात की जरूरत होती है...-
अब हम भी सोने लगे हैं,..
तेरे प्यार में रातो कि निन्द दिन का चैन,
सब खोने खोने से लगे हैं..देख अब हम रोने लगे हैं...
यादों कि गहराईयो कि दुनिया में डुबकर अब हम भी सोने लगे हैं...
यु तो न कोई शिकवा न कोई शिकायत अब,
वफा करके तन्हाईयो में रहने लगे हैं
अकेले सफर का मजा हम भी लेने लगे हैं..
अब हम भी सोने लगे हैं....।।
रात तो रात दिन को भी खोने लगे हैं
ए बेफवा सनम तेरे इंतजार मे अब हम थक कर सोने लगे हैं..
यादो कि गहराईयों में अब हम ढलने लगे हैं.
देख अब हम भी सोने लगे हैं...Ar..-
क्या बताऊँ यारों वो कितनी हसीन लगती हैं
खूबसूरत बदन से मानो गिल्सरीन लगती हैं
कत्थई आंखे जैसे खुली किताब लगती हैं
कई सदियों से भटकी वो महताब लगती हैं
आजकल वो ही चंदा वो ही चकोर लगती हैं
मैं मांझा उसका वो बल खाती डोर लगती हैं
चेहरा जैसे चाँद की बिखरी स्याही लगती हैं
मैं कदम मिलाकर चलता वो राही लगती हैं
फुलोंकी डाली सी बाहें वो चितचोर लगती हैं
उसके कांटे भी दामन में रखलूँ भोर लगती हैं
'कपिल'हर तरफ हर जगह बेशुमार लगती हैं
पर रूठी है,मुझसे इश्क की शिकार लगती हैं-
ख़्वाब, ख्याल, ख़्वाहिश में जी रहे थे और फ़िर,
आप आई आपका ख़्वाब आया और यू ख्वाहिश मिली,
और हमे मोहब्बत हो गई..आपसे..!💜💙
और बात जब मोहब्बत की हो तो, हम बड़ी बात करते नही..
क्योकी धोखा हम करते नहीं, दुसरो की उम्मीद कभी तोड़ते नहीं....
अब जब किसी गैर से मोहब्बत है तो उम्मीदो का होना भी लाजमी था..
वैसे तो किसी से उम्मीद करते नही पर ये एहसास ए मोहब्बत है
बिना उम्मीद के वजूद ए एहसास इश्क ही नही....
गर इश्क है तो आजीवन साथ देने कि सोचते एक दुसरे का होकर,
और जब मोहब्बत है तो शादी तक का सोचना गलत क्या है..
सफर मे यादे को हमसफ़र बनाना गलत क्या है....
छोटे से बच्चे को भी उम्मिद होती है उसकी मां दूध पिलाएगी,
और एक बुढी मा को भी उम्मिद होती उसका बच्चा उसका सहारा होगा..
यह सिर्फ विश्वास और प्रेम संबंध कायम होने का एक मात्र वजह उम्मीद है....
Misss You Zindagi....
आज खुद की याद कुछ ज्यादा ही आ रही है...
खुद से मिले भी इक आरसा हो गया है,
इश्क की तलाश मे..
दरअसल अपने सफर मे इश्क कभी था ही नही....
वजह यही है मोहब्बत मिला नही....💜✍🏻-
Tumhari Rooh se mujhe ishq hai
Tumhare surat se nahin,
Tumhaari chaahat bhi nahi
chahiye meri zindagi ke liye...¿?
💓-
(मेरी अधूरी कहानी)
बात उस समय की है,
जब स्कूल से आते जाते, मैं तुम्हें देखा करता था !
जाने अनजाने तुमसे बात करने के बहाने ढूँढ़ा करता था
तुम भी मुस्कुरा के,इठला के चली जाया करती थी!
और उसे मैं प्यार समझ बैठता था!
दिन बीतते गये, साल बीतते गये!
वक़्त ने कर दिया हम दोनों को दूर!
नहीं जानता आज क्या है तुम्हारे दिल में,
पर आज भी बहुत कुछ है मेरे दिल में !
वक़्त का तकाजा कहे या मिलन की बहार ,
जैसे तैसे ढूँढ लिया हमने, तुम्हारा घर बार!
अगली सुबह, हाथों में फूल लिए,
वर्दी पहन निकला तेरे घर की ओर,
कि अचानक से मोबाइल घनघनाया!
अति आवश्यक केस का फरमान सुनाया!
सोचा पहले इस आत्महत्या के केस को सुलझा लू!
फिर हमारे दिलो को मिला लू!
केस को देखने मैं पहुंचा उसी के द्वार,
जहां जाने को थे दिल के अरमान,
देख उसके मृत शरीर को,
पांव तले जमी खिसक गई मेरी,
कुछ समझ नहीं आ रहा था कुछ कह नहीं पा रहा था!
तुम्हारे आखिरी खत को पढ़,
बस एक बात बड़बड़ा रहा था,
कि किसी के प्यार के लिए तुम मरी,
और तुम्हारे प्यार के लिए मैं जिए जा रहा था !!-
اسنے محبوب جو- بدلا تو تعجب کیسا
میں نے دیکھا ہے - لوگوں کو ایمان بدلتے
Usne mehboob jo badla to taajjub kaisa
Mene dekha logo ko imaan badlte.
-
जाने कैसे लोग छोड़ जाते हैं तड़पता
हमसे से तो
सुलगती हुयी सिगरेट छोड़ी ना गयी।
😢😢😢😢😢😢😢😢-
अक्सर बैचेन हो जाती हूं जब तेरी याद सताती है।
वही तेरी याद मेरे दिल को दर्द दे जाती है।
एक उलझा हुआ सा रिश्ता है तेरे मेरे दरमियान,जिस पे तेरी नजर नहीं.... मेरे टूटे हुए दिल की तुझको जरा सी भी खबर नहीं।
अनोखा ये प्यार है मेरा किसी को समझ नहीं आएगा...
तेरे अलावा मुझे और कोई नहीं भाएगा।
-
Kabhi kabhi kuch adhuri kahaniyaa bhi apne mein puri hoti hai!!! Sayaad isliye vo adhuri rah jati hai..
-