महान बनने के लिये शब्दों का उचित चुनाव करना आवश्यक हैं ,
ठीक उसी प्रकार जैसे
मोक्ष के लिये उचित कर्मों का।-
Chahe kismat insaan ko aajmaye
Ya insaan kismat ko aajmaye
Jeet aakhir me "kismat " ki hi hoti hai.— % &Iha jande hoe vi ki tu meri kismata vich nahi hai, phir bhi tere lai mera pyar kade kam ni ho riha.— % &-
Always Go With The
Choice That Scares You
The Most
Because That's The One
That Is Going To Help
You Grow.-
ये दिल मेरा ठहर-सा गया है
शोर अंदर की ये बाहर से खामोश बड़ी लगती है-
*यूँ तो लहरों के दरम्यां कश्तियां हमारी आती रहेंगी
मजधारें कभी अनुकूल होंगी तो कभी हमें डुबाती रहेंगी
पतवारों से नाता जोड़े रखना तुम ताउम्र क्योंकि
तूफानों में ये लहरों के बीच तेरी कश्ती को बचाती रहेंगी।*-
यदि मन के भीतर ये कुछ कुछ ना होता
तो बाहर संसार में इतना सबकुछ ना होता,
इस अनंत स्थिर अंबर में धरती सूरज चांद तारों का नाम ना होता,
फिर जीवन भर की ये रामायण ना होती,
धर्म अधर्म बीच महाभारत ना होता,
यदि मन के भीतर ये कुछ कुछ ना होता🕉️
-
वो दोस्ती कोई दोस्ती🤝थोड़ी ना हैं,
जिसने दोस्ती🤝 में भी जात देख ली जनाब,
और वो इंसान👤 कभी कमजोर नहीं हो सकता,
जिसने अपने माता-पिता👨👩👦👦 के बिना रात🌆 देख ली,
खाली वो ही आदमी बात करेगा इधर-उधर🗣️ की,
और पैसे💵कि इज्जत करना तो वही सीख पाएगा जिस, आदमी ने मेहनत👷♂️ करके देख ली,-
The warmth of life
is needed by every person
which is provided in
the warmth of your heart.
-
When your time is good,
your mistakes are taken as a joke.
But when your time is bad,
even your jokes are noticed as mistakes.
-
*ये वक़्त हँसाता है
ये वक़्त ही रुलाता है
वक़्त-वक़्त की बात है
ये बहुत कुछ सिखाता है
वक़्त ही गुरू है
ये ही बड़ा धर्म निभाता है
वक़्त की चाह में वक़्त ही
सबको राह दिखता है
समझा जो इसे उसको ये
आगे लेकर तक भी जाता है
सदुपयोग हो इसका तो
ये अनुकूल भी हो जाता है
जो करे दुरूपयोग इसका
उसको ये रंक भी बनाता है
ये वक़्त है ज़नाब...
ये सबकी औक़ात भी दिखता है।*-