प्यास ले आती है राही को कुंए के पास,
वर्ना राही को क्या पता
कि वो कुंआ उसे निगलने बैठा है
या फिर उसकी प्यास बुझाने-
कला🎨व संगीत🎶प्रेमी ❤️परमात्मा की दया से चलने वाली स्वयं क... read more
Which always push
to meet our immortal Godesses mother,
Which gives a pleasent bliss to sleep on the lap of Godesses mother Earth,
Where inherent fragrant
breezing air feels.
Jai maai ki 🙏🕉️💐🪔-
Feel a pleasent blissed smile on face
Which always comes from inside unconditionally 😊
Jai maai ki 🙏-
गहरी अंधियारी रात की सर्द हवाओं में
अपने परमात्मा से मिलन की चाह में
बेफिक्र मन की तरंगों के बह जाने का
अभी ज़िक्र हुआ था
-
Then the will power in mind spark 🌟
Get the Sun in hand 🌞 ✋
spread lights on world's Park 🏞️
and burn the unwanted realization bark 🔥-
To be happy always 😀
Get blessings from parents🥰
in the form of sunlight 🌅 🌞☀️
and spread positive vibes always
🙏😃💐 🪔-
जो जड़ को भी चेतन कर दे,
मुरझाए हुए चेहरों पर
फूलों सी चमक फिर से रोशन कर दे,
सूने अंधियारे गलियारों में
सूरज की किरण सा रस्ता बुन दे,
उम्मीदों के ठंडे पड़े अंगारों में
अग्नि सी चमक फिर से भर दे,
जीवन की सार्थकता सिद्ध कर
बुलंद हौसलों की उड़ान हर दिल में भर दे ।-
स्वयं की खुशियों के बीज
चुनते चले जाने की चाह में
फासले बढ़ते गए यूंही ...-
उम्मीदों और तकदीरों की महा रैली है
मन मंदिर में बसता कोई राम नहीं
विचार-भ्रम में लिपटी रूह अब भी मैली है
दुनियादारी के ठांव पर स्वार्थ की थैली है
मुक्ति की अभिलाषा में
मेरी सत्गुरु मांई तू ही इक सहेली है।
🙏🕉️💐🪔-