ऐ चाँद, तू देख तेरे बदलने की अदा को भी चुरा लिया उसने
और अमावस पे जा के ठहर-सा गया है|-
कि हद से ज़्यादा और क्या ही प्यार करे
तुम समझे नहीं वो बात अधूरी ही सही-
Believe in what you are. People are always going to Judge and criticise, even if you do what they want. At least you will be you when doing the stuff you like. And that’s the only way you’ll be able to do what you really like. Create audience for yourself. Everyone likes to see new talent. Some people will criticise you too. But that’s okay. It will filter out the real audience for your content. And that’s what matters anyway, doesn’t it!
Show your talent to those who appreciates it. You don’t need all of them and that’s okay.
Own yourself!!!-
मैं नहीं समझती कि कितना दुःख अधिक है
पर तुम जो झेल ना सको वो हर तरह से अधिक है-
मुझे बात नहीं करनी
बोलने को शब्द ही नहीं
लोगों को पता नहीं शायद
इक अहंकार ही नहीं,
दुःख भी कई बार इंसान को
फ़ासलों का हक़दार बना देता है।-
और नहीं देखना उस आँखों में और
जहाँ देखूँ तो प्रेम लगे है
पर सुनने को कोई शब्द ही नहीं।-
नहीं, अब और नहीं रह सकते तुम्हारे साथ
तुम्हें महोब्बत भी समझानी पड़ती है-