असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
-
माना कि बहुत गुरूर है तुम्हें ,
अपनी ऊंचाई पर ए मंजिल।
पर हम भी बिना सफलता के
पीछे नहीं हटने वाले ।।
आखिर पूरा बचपन गवा कर,
जवानी को व्यस्त कर दिया ,
तुम्हें पाने कि चाहत में।।
-
आज दिल शायर है
और धड़कन कलम हो गई
शायरी लिखनी थी हमें
पर तुम्हारा नाम लिखते ही
कलम रुक गई.......-
वो वक्त,वो लम्हे अजीब होंगे
दुनियां में हम सबसे खुशनसीब होंगे
जिस रोज हम आपके करीब होंगे
वो लम्हे मेरे जीवन के सबसे हसीन होंगे
सोचो दूर से जब इतना याद करता हूँ आपको
क्या होगा जब हम आपके करीब होंगे !!-
अजीब कश्मकश है ज़िंदगी में....
मंज़िल की तलाश में.....सफ़र से इश्क़ हो गया.....!!-
लोग आसमाँ को देखते हैं,
'तारों के शहर' जाने के लिए..
हम 'LBSNAA' को देखते हैं,
'सितारों🌟वाली वर्दी' पाने के लिए..🤩-
न मेहनत में कमी करूँगी,
न हालातों पर रोऊंगी...।।
मेरी मंज़िल बस तू है LBSNAA❤️,
देर से ही सही पर तुझे ज़रूर पाऊंगी...।।
#मेरी_मंज़िल_LBSNAA🇮🇳❤️🙇✍️-
मैंने पढ़ाई के साथ जीना सीख लिया
उड़ी हूं एक नए सफर कि तलाश में
मसूरी और हैदराबाद के जां में
निकली थी एक अनजानी राह पर
अब कहानी लिखती हूं हर मोड़ पर
UPSC की दुनिया में
LBSNAA के हिस्से हो
या SVPNPA के किस्से हो
नए अल्फाजों में नया कलाम सीख लिया
कुछ जवाबों को सवालों के साथ रख लिया
मैंने पढ़ाई के साथ जीना सीख लिया। विभा पाठक
-