मुझे तुमसे, तुम्हारे जैसा इश्क़ करना है
तुमसे कभी कभार मिलना है
जब तुम्हारी याद आए तब तुम्हें महीने में एक बार फोन कर लेना है।।
और इतना ही नहीं,
तुम्हें ये नहीं बताना है कि मुझे तुमसे कितनी मुहब्बत है,
बस मुझे तुमसे, तुम्हारे जैसा इश्क़ करना है।।-
जो मस्तिष्क को स्थिरता देता है!!
बनारसवासी, पटना निवासी❣️
... read more
पागल धड़कन पर जोर कहां चलता है
दिलों में आजकल वो शोर कहां चलता है।।
ऐसे तो हज़ारों प्यार में पागल मिल जाएंगे "विभा"
मगर आजकल "लैला-मजनू" जैसा "इश्क़"
कहां चलता है।।-
प्यार हो या हो मुहब्बत,
या हो जाएं किसी से बेइंतहा इश्क़,
तो उसे देना आज़ादी अपने हिसाब से मुहब्बत करने की क्योंकि बंधन प्रेम नहीं होता...-
तुम्हारे पास रह कर तुम्हारे लिए रोने से अच्छा था,
तुम्हारे बिना ही तुम्हारे लिए रो लेती....-
ख़ुदा करें ज़िंदगी में ये मक़ाम आए,
आख़िरी वक्त में भी तेरी ही गली से काम आए
हूं रुख़्सत तेरी झलक देखकर
शरीक मेरे ज़नाजे में तेरी डोली के काम आए...-
दो प्रेमियों का बिछड़ना जितना खतरनाक होता है उससे कहीं गुना ज़्यादा होता है
उनका एक साथ होके भी उनमें प्रेम ना होना..-
बिन मौसम बरसात होते देखा है
इश्क़ में किसी एक को मरते देखा है,
तू सम्भल कर रहना राँझे
आज की हीर को बिस्तर बदलते देखा है..-
कुछ रिश्तों को नाम ना दीजिए
बस जी भर देखिए छू के इल्जाम ना दीजिए,
मुहब्बत अधूरी ही मुकम्मल हो जाएगी,
बस एक तरफ़ा प्यार को इश्क़ का नाम ना दीजिए।।-
कुछ लड़कियों के हिस्से में लिखा होता है,
उनका उनकी मां से ना मिल पाना और
इसके पिछे कहीं ना कहीं एक मां ही जिम्मेदार होती हैं।।-