ख़ुदा करें ज़िंदगी में ये मक़ाम आए,
आख़िरी वक्त में भी तेरी ही गली से काम आए
हूं रुख़्सत तेरी झलक देखकर
शरीक मेरे ज़नाजे में तेरी डोली के काम आए...-
जो मस्तिष्क को स्थिरता देता है!!
बनारसवासी, पटना निवासी❣️
... read more
दो प्रेमियों का बिछड़ना जितना खतरनाक होता है उससे कहीं गुना ज़्यादा होता है
उनका एक साथ होके भी उनमें प्रेम ना होना..-
बिन मौसम बरसात होते देखा है
इश्क़ में किसी एक को मरते देखा है,
तू सम्भल कर रहना राँझे
आज की हीर को बिस्तर बदलते देखा है..-
कुछ रिश्तों को नाम ना दीजिए
बस जी भर देखिए छू के इल्जाम ना दीजिए,
मुहब्बत अधूरी ही मुकम्मल हो जाएगी,
बस एक तरफ़ा प्यार को इश्क़ का नाम ना दीजिए।।-
कुछ लड़कियों के हिस्से में लिखा होता है,
उनका उनकी मां से ना मिल पाना और
इसके पिछे कहीं ना कहीं एक मां ही जिम्मेदार होती हैं।।-
बिना थप्पड़ खाए तुम
इतनी बड़ी तो नहीं हो सकती,
जो इतना भी सहन नहीं कर सकती..
कैसी है विडंबना तुम ससुराल में
बिना थप्पड़ के कैसे रह नहीं सकती..-
हर जगह औरत प्रताड़ित हो ज़रूरी नहीं,
मैंने देखा है पुरुष को घर, बच्चा, नौकरी संभालते हुए.-
ज़रूरी नहीं कि हर दफ़ा मुहब्बत मुक्कमल हो,
अधूरी मुहब्बत की दास्तां अधूरी होके भी मुकम्मल होती है।।-