QUOTES ON #KASHMIRATTACK

#kashmirattack quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 1:56

आज फिर बुझे होंगे कई घरों के दीए
जब सरहद पर जान दी बेटे ने देश के लिए।

-पलक❤️

-


24 APR AT 0:32

मजहब की आग में उनको मार दिया,
ये तेरा कौनसा खुदा हैं जो ऐसा करवाता हैं???

-


20 MAY 2020 AT 12:26

Maira

-


23 APR AT 10:26

With all my heart & soul, my deepest condolences with the victim's family. It's a mournful morning and day.

अपने पूरे दिल और आत्मा से, पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। यह एक शोकपूर्ण सुबह और दिन है।

R.I.P💐

#Kashmirattack

-


22 APR AT 21:51

हँसी थी बसी उन वादियों में कहीं,
नज़ारे थे जैसे जन्नत यहीं।
पर चलीं गोलियाँ, सब कुछ बदल गया,
पल भर में सफर मातम में ढल गया।
सूटकेस रह गए, मुसाफ़िर नहीं,
घर लौटे सन्नाटे, कहानियाँ नहीं।

#PahalgamAttack #PrayForTourists #PrayForKashmir

-


6 AUG 2019 AT 22:02

कतरा-कतरा खून का देश के लिए बहा देंगे हम।
आतंकियों की नस्लों को जड़ो से मिटा देंगे हम।
बस तुम देखते रहना पाकिस्तान की सरकारों
अब pok को भी भारत में मिला लेंगे हम ।।

-


15 FEB 2019 AT 10:19

20 वर्ष की उम्र में.... ये तू कौन से खेल खेलना सीख गया?
किन घिनौने बादलों की... बारिश में आदिल तू भीग गया
अरे जान देनी ही थी....तो उन्हें सरहद-ए-जंग में बचाने को दे देते
यूँ उनके परखच्चे उड़ाकर... तुझे पता भी है आज तू खुद के आगे देशद्रोही लिख गया

-


15 FEB 2019 AT 9:53

अजहर के मंसूबों में... न जाने कितने युवाओं का वजूद हटने वाला है??
अफीम खिला खिला कर... न जाने ये अजहर कितनों को अपने बस में करने वाला है??
कितना गिरेगा ये अजहर... न जाने क्या जहर बो रहा है अपनी अफवाहों से
कि मौत-ए-साहिल उतर रहे देश के जवान... अपने ही देश के युवाओं से

-


15 FEB 2019 AT 2:28

उन्हे क्या पता जान देना क्या होता है,
जिन्होने हमेशा से मासूम लोगो के घर उजाड़े है

-


14 FEB 2019 AT 21:28

सरहद पर जो खून बहा , वह खून भी किसी प्यार का था..
हाँ लाल रंग है आज का, वह खून भी तो लाल ही था..
जिसके लहू से ज़मी रंगी लाल, वह भारत माँ का लाल ही था..
प्यार अधूरा छूटा है कितनी ज़िन्दगियों का आज,
कैसे हम उत्सव मनायें, कैसे सजाये साज ..

-