आओ.....
अब लौट चलो 🤗-
Kuldeep Garg
(Deep)
1.4k Followers · 1.9k Following
I dont care of what people think and say about me.I am happy in what i am.
Joined 10 May 2020
5 SEP AT 13:34
समाज की रस्मों में उलझ गए लड़के,
बरना
'तुमने मेरे लिए किया ही क्या '
ये सुनना किसे पसंद है....-
5 SEP AT 0:07
छोड़ा ही क्या उसने
मुझमें मोहब्बत के लायक
ये आंखों की चमक जिंदा है
मेरी मोहब्बत की आग में 🥰-
5 SEP AT 0:04
थकने लगी हैं आंखे,
आ भी जाओ
अब और न तड़पाओ,
गुनाह मेरे हजार होंगे
मगर नजरअंदाज करके गुनाहगार न बनो,
चाहती हूं बनी रहे तुम्हारी इज्जत मेरी नजरों में
मेरी उम्मीद को हक़ीक़त कर दो ,
अब और न तड़पाओ
आ भी जाओ 🥰🤗-
4 SEP AT 21:36
दिल का दुश्मन भी है
दिल का मीत भी है
वो ही दिल की प्रीत हैं
वो ही दिल की रीत हैं-
27 AUG AT 8:05
छोड़ देना पड़ा मुझे हर वो रास्ता ,
जो तेरे घर तक जाना था ,
दीदार तो कर लेता था मैं तेरा ,
मगर एकीकार नहीं कर पाता था🥰-
25 AUG AT 8:42
कल तक जो महफिलें सजती थी मेरे होने से ,
आजकल वही महफिल जमती है मेरे न होने पे 😭-