सुना था, आदमी होली खेलता है
फिर सुना, आदमी मोहब्बत से खेलता है
एक भनक थी, खिलौना समझ तन से खेलते हैं लोग
मगर आज देखा, आदमी क़ुदरत से खेलता है-
क्यों न हम भी सऊदी अरब का कानून अपनाए
दरिंदों को जनता के बीच लटकाए-
काटकर टुकड़े कई, दफ्न कर दो कब्रों में।
ये मीडिया है बिकी हुई, दिखाती नहीं खबरों में।।-
हाथ में अब एक पोस्टर रख लो,
उसमे justic for...... लिख लो,
फिर उसे लेकर धरने पर बैठ जाओ,
जब जब रेप हो, तब तब उसमे नाम लिखते जाओ।
-
मर गई इंसानियत मगर फिर भी इंसान जिन्दा हैं,
जिस्म को नोच खाने वाला वो इंसान जिन्दा हैं,
रोज एक द्रोपदी की लुट जाती हैं आबरू,
आज भी कहीं न कहीं वो दुशासन जिन्दा हैं...
-
न राम यहां हैं , न घनश्याम यहां
ये दुनियां राक्षसी प्रवृत्ति वाली हैं.,
महफूज़ वहीं हैं, इस दुनियां में
सुन लो नारी......
जिसके अंदर दुर्गा- काली खप्पड वाली हैं.!
-
अगर तुम अपनी बहन के लिए शेर हो तो,,
दूसरे की बहन के लिए कुत्ता मत बनो🤐🤐-
न्याय मोमबत्ती से नहीं
तलवारों से मिलता है
justice Manisha ⚔️🙏-
कहीं दहेज़ में जलती लाशें हैं,
कहीं जिस्म नोचता मंजर है,
एक बेटी कह रही थी,
माँ अब कोख में मरना बेहतर है। 😭-