कितना कुछ बदल गया यार हमारे बीच उस काल के बाद?😪😕
Just read the caption_😌
-
ये कैसा इत्तेफाक मेरे साथ हो गया यार,
कि मुझे एहसास ही हुआ था, और वही हो गया!
डरता था मैं तुम्हें खोने से, आखिर सही हो गया!!
-
Beleive me my friend__
There is more releif in the garden of my village than the AC hall of your city.
-
जानता सबकुछ हूं, वो अलग बात है कि अनजान बन जाता हूं।
बात रिश्ते बचाने की जब-जब आती है, मैं नादान बन जाता हूं।।
-
इश्तियाक़ है हयात पर नाज़ करने की,
मगर मेरा फ़िदाई तो फ़रेबी निकला ।
✍️🖤
अंंकित
-
इल्ज़ाम बदलने का गर तुम हम पर लगा रहे हो,😌
तो इसमें कुछ ग़लत ही कहां बता रहे हो!!😏
मैंने तो खुद को बदला है खुद के सोच से,😉
और तुम्हें क्या कुछ आज भी लगता है कि,🤔
फिर हो जाऊंगा पहले जैसा जमाने के खौफ से!!😒
-
सोच रहा हूं अब मैं भी, अपने सारे हालात लिखूंगा!
बीती हैं जितनी इस दिल पे, बस वही वारदात लिखूंगा!!
💔💔
-
प्यार की इस झूठी दुनिया में,
भला किसने कितने वादे निभाए हैं!
तुम मोहब्बत की बात करते हो,
हमने दोस्त भी एकतरफा बनाए हैं!!
-