जरा ये बताओ मैंने कब ना मनाया तुम्हें.....!
जरा ये तो पूछो नए झुमके क्यों लाये हो...??-
हाय किस तरह का हैं वो दिवाना
'पागल'
कहता है जब भी आओ
झुमके पहन आना
-
बहुत तारीफ करता था मै उसकी बिंदी की
लफ्ज़ कम पड़ गए जब उसने झुमके पहने ❤️-
🌼❣️ Jhumka or Pasandida mard ❣️🌼
"जब झुमका उसके कानों में झिलमिलाता है,
हर धड़कन में वो मर्द मुस्कुराता है।
ये झुमका सिर्फ सजावट नहीं, एक एहसास है,
उसकी रूह में बसी चाहत का एक अहसास है।
जब वो पहनती है, उसके साथ यादें जीती हैं,
उसकी हर हंसी में उसके सपनों की बातें हैं।
यह झुमका उस मर्द की प्रेम की पहचान है,
जो उसकी ख़ुशियों का है एकमात्र आसमान है।"-
मेरे नादान दिल को
बो ऐसे रिझाती हैं
लटो को सुलझाते हुए
झुमके को हिलाती है..😊-
बस वहीं हो जाता हूं मैं घायल,
लगाके आती है जब वो काजल,
डालती है झुमका जब कानों में,
सुरीला संगीत बजता है हवाओं में,
हवा का रुख कुछ यू तेज़ हो जाता है,
उनकी खुली हुई जुल्फों को उड़ने में...-
बाल भी खुले थे और
काजल भी लगा रखा था..!
उसके झुमके ने तो अलग
ही उधम मचा रखा था..!!🥰-