QUOTES ON #JUMKA

#jumka quotes

Trending | Latest
12 JAN 2021 AT 18:56

जरा ये बताओ मैंने कब ना मनाया तुम्हें.....!
जरा ये तो पूछो नए झुमके क्यों लाये हो...??

-


22 AUG 2020 AT 15:50

हाय किस तरह का हैं वो दिवाना
'पागल'
कहता है जब भी आओ
झुमके पहन आना

-


18 DEC 2020 AT 19:48

बहुत तारीफ करता था मै उसकी बिंदी की
लफ्ज़ कम पड़ गए जब उसने झुमके पहने ❤️

-



🌼❣️ Jhumka or Pasandida mard ❣️🌼

"जब झुमका उसके कानों में झिलमिलाता है,
हर धड़कन में वो मर्द मुस्कुराता है।

ये झुमका सिर्फ सजावट नहीं, एक एहसास है,
उसकी रूह में बसी चाहत का एक अहसास है।

जब वो पहनती है, उसके साथ यादें जीती हैं,
उसकी हर हंसी में उसके सपनों की बातें हैं।

यह झुमका उस मर्द की प्रेम की पहचान है,
जो उसकी ख़ुशियों का है एकमात्र आसमान है।"

-


10 DEC 2020 AT 11:24

-


29 OCT 2019 AT 8:34

Her maximum makeup to look stunn
Just an kajal and jumkas😍

-


7 JAN 2022 AT 0:38

इश्क के महाभारत में
उनका झुमका किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं...

-


10 JAN 2021 AT 21:51

मेरे नादान दिल को
बो ऐसे रिझाती हैं
लटो को सुलझाते हुए
झुमके को हिलाती है..😊

-


2 SEP 2021 AT 19:38

बस वहीं हो जाता हूं मैं घायल,
लगाके आती है जब वो काजल,
डालती है झुमका जब कानों में,
सुरीला संगीत बजता है हवाओं में,
हवा का रुख कुछ यू तेज़ हो जाता है,
उनकी खुली हुई जुल्फों को उड़ने में...

-


7 JAN 2021 AT 18:57

बाल भी खुले थे और
काजल भी लगा रखा था..!
उसके झुमके ने तो अलग
ही उधम मचा रखा था..!!🥰

-