"मेरी सादगी में तुम यूं चार चांद लगा देना,
मैं पहनूंगी साड़ी, तुम मेरी मांग में सिंदूर सजा देना।"-
I learn something new everyday
# hobies ... read more
Long distance relationship 💖
🎙️
तेरे बिना भी... तू हर जगह है।
मेरे अल्फ़ाज़ों में, मेरी ख़ामोशी में,
मेरी मुस्कान में… और मेरी थकान में भी !
⌛
तू जवाब दे या ना दे,
पर मैं हर मिनट तेरा इंतज़ार करती हूँ —
जैसे धड़कनें सांसों का इंतज़ार करती हैं।
💬
लोग कहते हैं —
"दूरी मोहब्बत को कमजोर कर देती है..."
पर तुझे क्या बताऊँ...
मैंने तो इसी दूरी में तुझे और ज़्यादा चाहा है।
🌙
रात को जब सब सो जाते हैं,
मैं तब भी तुझसे बात करती हूँ —
तेरे ख्यालों के तकिए पर सिर रख कर।
🖤
हमारा रिश्ता हर दिन नहीं मिलता,
पर हर दिन जीता है…
हर सांस में, हर दुआ में… सिर्फ़ तू।
-
Subah ki thandi hawa jab chehra chhooti hai, lagta hai jaise tera khayal mujhse milne aaya ho...
Par phir dhoop nikal jaati hai, aur tere jaane ka ehsaas phir se jalne lagta hai...🌫️🌝🌞-
"उसका बुलाना एक तरफ, बाकी जमाना एक तरफ,
वो जब पुकारे, तो रूह खिंच जाए, और सांसें थम जाएं एक तरफ।"
-
तू वो दर्पण है जिसमें मैं हर रोज़ खुद को देखना चाहूं।
💕💕💕-
अच्छा हुआ आशुओं का रंग नहीं होता वरना सुबह के तकिए रात का हाल बयान कर देते 💞🥺🥺
-
हाथ थामना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं...
साथ होना जरूरी है.
फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे..
चलो बदल दो वो कहानी जिसमे. मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक...दर्द बँट जाना चाहिए.
फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हें..।-
झूठ बहुत बोलती हो जानी, मगर अंदाज़ ऐसा है तेरा, कि सच्चाई भी शर्मा जाए, देख के चेहरा ये तेरा।
-