QUOTES ON #JANUARY

#january quotes

Trending | Latest
5 JAN 2020 AT 20:04

-


1 FEB 2020 AT 16:51

देखते ही देखते फरवरी भी आ गया,
आखिर तेरी यादों के सहारे जनवरी बीत ही गया।

-


8 JAN 2023 AT 22:58

धीरे-धीरे यह ठंड फीकी पड़ गई थी...
कल तुम्हारा दिया गया स्वेटर जो पहना था..

-


2 JAN 2021 AT 5:11

-


1 JAN 2023 AT 19:52

उनकी लगाई आग मेरे काम आ गई, लो फिर एक जनवरी की शाम आ गई !!

-


1 JAN 2021 AT 20:54

-


27 DEC 2020 AT 15:19

दिसंबर बिखर रहा है
जनवरी के स्वागत में,
तुम गर चाय पिलाओ तो
मै तुम्हारे घर आ जाऊं..!!

-


27 DEC 2024 AT 13:38

आ रही है, जनवरी बाहें फैलाकर
कर रहा है, स्वागत दिसम्बर मोती बरसा कर

-


13 DEC 2018 AT 22:19

तुम दिसंबर जितनी दूर थी मुझसे,
मैं जनवरी जितना पास था तुम्हारे ।

-


31 DEC 2017 AT 14:18

की फिर होगी सुबह पिछली सुबह जैसी
नये रूप जैसे पहली धूप होगी जनवरी जैसी

-