व्यक्ति को उसके आचरण से स्वयं परखो,
ना की दूसरो के द्वारा कहे कथनो से...।
(Judge a person by his/her conduct, not by what others say.)-
नमस्कार,आदाब,जयहिन्द❤😊✍
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤𝙆𝙝𝙪𝙨𝙝𝙗𝙤𝙤
♥♥♥♥♥♥♥♥♥
Follo... read more
मैं अब अपनी कहाँ रही....
हे मेरे नाथ! अब मैं आपकी हो गयी...।-
मैं अब अपनी कहाँ रही....
हे मेरे नाथ! अब मैं आपकी हो गयी...।-
देखो...
मैं उसको बहुत समझती हूँ, उससे कहती हूँ...
तू अपने अंदर के सैलाब को कम कर, तू बस थोड़ी मेरी सुन...
तू रुकता क्यों नही.? अखिर तू मेरी सुनता क्यों नही.?
हाँ...वो मेरा मन ही है,
जिसको मैं बहुत समझती हूँ,
मगर वो है कि मेरी सुनता ही नही..।-
जब उन्होंने पूछा ज़रुरी कौन है तुम्हारे लिए.?
जो मुझे ज़रूरी समझे खुद के लिए, तो ज़रूरी वो है।
जो कदर करे मेरी, तो ज़रूरी वो है।
जो कीमत समझे मेरे दिए वक़्त की, तो ज़रूरी वो है।
जो अपनी कदर समझ सके मेरे लिए, तो ज़रूरी वो है।
मेरे लिए बस वो ज़रूरी है जिसके लिए मैं ज़रूरी हूँ।-
मेरे लिए वो लोग बहुत ज़रूरी है,
जो मुझे अपने लिए ज़रूरी समझते है।-
आप जिस व्यक्ति के लिए,
अपने मन मे जो धारणा पहले से बना लेते है,
फिर आप उनके प्रति वही सोचते है,
जो धारणा आप पहले से ही बनाये हुए हैं।
सरल रहिये, सत्य रहिये,
ओर सबसे बड़ी बात की सिर्फ खुद तक रहिये।-
मैं आपको आपके जन्मदिवस की बहुत बधाइयाँ देती हूँ,
आप सदैव स्वस्थ रहे...
मैं मेरे नाथ से.. ये प्रार्थना करती हूँ,
आपके चेहरे की ये मुस्कुराहट सदैव कायम रहे..
मैं श्रीकृष्ण से.. ये भी प्रार्थना करती हूँ,
आप सदैव यूं ही मार्गदर्शन करते रहना,
मैं ये विनती आपसे करती हूँ,
मैं आपको आपके जन्मदिवस पर..
कुछ शब्दों को भेंट कर..
आपको जन्मदिवस की बधाइयाँ देती हूँ,
आपको जन्मदिवस की बधाइयाँ देती हूँ,।
HAPPY BIRTHDAY TO YOU MA'AM-
----------●2022●-----------
मैं 2022 की कुछ यादें सहेज कर रखूंगी,
मैं जनवरी की 3 जनवरी याद रखूंगी,
ओर फरवरी की 8 फरवरी याद रखूंगी,
या कहूं अप्रैल से जीवन का सुहावना सफ़र समेट कर रखूंगी,
मैं जुलाई में हुई राधारमण जू के साथ मुलाकात याद रखूंगी,
मैं अगस्त में मिली हर दुआ को समेट कर रखूंगी,
या कहूं सितंबर कि वो कुछ मुस्काने....
अपने दिल की अलमारी में सहेज कर रखूंगी,
मैं अक्टूबर का कार्तिक मास याद रखूंगी,
मैं नवंबर की बरसाना में श्री किशोरी जू से हुई भेंट याद रखूंगी,
हाँ मैं दिसंबर की भी कुछ याद समेट कर रखूंगी,
मैं इस बर्ष मिली सीखो को भी याद रखूंगी,
मैं 2022 में मिले कुछ अच्छे और सच्चे शख्सों को उम्रभर साथ रखूंगी,
हाँ मैं इस उतार चढ़ाव वाले वर्ष को सदैव याद रखूंगी।-