QUOTES ON #HAPPY_FRIENDSHIP_DAY

#happy_friendship_day quotes

Trending | Latest
2 AUG 2020 AT 20:15

एक दोस्त मुझको यहां, मिला कुछ ऐसा
जिनको लिखने आता बिल्कुल मेरे जैसा

शायराना अंदाज में अक्सर जवाब देते है
इसलिए हम इन्हें, शायर साहेबा कहते है

तारीफ़ के काबिल है, हर कोई जानता है
इनकी चंद बाते हर किसी को छूं जाता है

लिखते है उम्दा ये, इनके शब्दों में है प्यार
क्या बताएं सबको इनका दिल है दिलदार

जो सुझाव के जरिए यह मचाते है धमाल
करते नहीं कभी किसी से कोई भी सवाल

मैं इनको लिख पाऊं, कलम में धार नहीं
इनके शब्दों के आगे, हमारा जवाब नहीं

एक दोस्त मुझको यहां, मिला कुछ ऐसा
जिनको लिखने आता बिल्कुल मेरे जैसा

-


2 AUG 2020 AT 15:08

ज्यादा तो नहीं थोड़ा, कलम की धार जानता हूं

जितना पढ़ा हूं शब्द आपके, उतना पहचानता हूं

लिखते हो कम आप, पर लिखावट होती अच्छी

लोगों के दिलों में अक़्सर, जगह बनाते हैं सच्ची

बहुत दिनों से सोचा, यह गिफ्ट पहले आपको दूं

आपसे ही तो सीखा, इसलिए शुरू आपसे करूं

पसंद आएगी तो, गलतियां मेरी माफ़ कीजिएगा

कुछ ना कहिएगा ये भेंट मेरा स्वीकार कीजिएगा

जानते न थे एक दूसरे को पर दोस्त अच्छा पाया

कैसे भूल जाऊं मैं वो दिन जब फॉलोइंग में आया

ज्यादा तो नहीं थोड़ा, कलम की धार जानता हूं

जितना पढ़ा हूं शब्द आपके, उतना पहचानता हूं

-


1 AUG 2021 AT 16:20


ऐ दोस्त हम अपनी दोस्ती को क्या नाम दें
हमने याद नहीं किया तो तुम ही हमे याद कर लेते
कोई बात नहीं चलो दोस्तों के नाम पर जस्न मनाते
Happy friendship day

-


30 JUL 2020 AT 10:33

A person which plays an important role in everyone's life i.e; a friend.
Without friends we all are incomplete.
Happy friendship day to all of you.

-


2 AUG 2020 AT 11:25

World's luckiest person is not who have money or anything else. But world's luckiest person is that who have a friend whom he can sacrifice his own interests.
HAPPY_FRIENDSHIP_DAY

-


14 JUN 2019 AT 14:26

शर्त

कुछ तेरी शर्तें मैं निभाऊ
कुछ शर्तें मेरी तुम निभाओगे क्या,
मैं उम्र भर की दोस्ती रखता हूँ
कहो उम्र भर की दोस्ती निभाओगे क्या ।।

-


26 JUL 2019 AT 19:14

क्यो फिक्र की आग में जली है जिन्दगी
तुम साथ चले तो बढ़ी है जिन्दगी।

क्यो गुनाहों की भी माफी मिली है तेरी अदालत में
पर भरने पड़े हैं पुण्य अपने खाते में।

क्यो मशहूर हो गए अक्सर वो तेरी गली में सर झुकाकर
जो ढूंढते थे तुझे कभी जंगल में जाकर।

अब छोड़ दी वो कश्तियां मेंने जो अक्सर डुबोती थी।
और आ गये हम किनारे पर।

आज वक्त ने फिर रुख़ बदला है अपना
मेरे दिल की किताब को तुझे अब खुद है पढ़ना।

-


2 AUG 2020 AT 8:55

*A friend is one who understand your pain behind your smiling face...
*A friend is one who don't judge you in any situation....
*A friend is one who cover up your all scandals...
*A friend is one who always been there in your bad times...
*A friend is one with them you forget your all pain...

@*Happy friendship day*@

-


2 AUG 2020 AT 0:59

दोस्ती पर क्या लिखूं समझ में नहीं आ रहा है, कमीने सब ने पैसे उधार रखे है post में लिखकर वही मांग लूं क्या।
Happy friendship Day

-


30 JUL 2020 AT 14:07

Dost Hain,
But Dost Nhi Hain
Can Anyone Feel Me.. 🙂

-