अधूरी खवाही ही जिंदगी का सफ़र
मुकामल वहां दफ़न हुए तुम जहां।-
( 𝑺𝒊𝒍𝒔𝒊𝒍𝒂𝒆 𝒊𝒔... read more
सुना हैं
मोहब्बत औऱ ज़ंग मैं सब जाइज़ हैं
तो फिर क्या
मोहब्बत मैं ज़ंग औऱ ज़ंग मैं मोहब्बत
जाइज़ हैं-
मुझको पढ़ने वाले...
कहीं चुन लें ना राह मेरी...!!!
आखरी पन्नो मे लिख देना...
मैं इश्क़ हार गया था।...!!!-
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ !!-
_______ _________
किसी की खुशियां , किसी की बेवशी , किसी के आँशु
किसी की साथ , किसी की याद , किसी की फरियाद
_______रात सब देखती है _________
किसी की बिदाई , किसी की जुदाई , किसी की तन्हाई
किसी की नींद , किसी की ख्वाब , किसी का जागना बेहिसाब
_______रात सब देखती है _________
किसी का जिक्र , किसी की फ़िक्र , कौन हुआ बेकदर
ढलती शाम, उगता चाँद , निकलता सवेरा
______रात सब देखती है _________-
आँसू अपने ही हाथ से पौछ लेना
अगर दूसरे पोंछेंगे तो उसकी
क़ीमत भी वसूलेंगे-
नफरत हो जायेगी तुमको,,
अपने ही किरदार से ,,,
अगर में तुम से तुम्हारे ही,,
अंदाज़ मैं बात करूं तो,,,-
सफ़र हैं ज़िन्दगी,,,
मंजिल हैं मौत,,,!
मौत से बेखबर,,,
ज़िन्दगी का ये सफ़र,,,!!-