QUOTES ON #GOODBYE2023

#goodbye2023 quotes

Trending | Latest
31 DEC 2023 AT 23:32

Dear 2023,
Now that you are about to end, I want to thank you for giving me so many memories. Yes, I won't see you as the year that changed me or as the year that left a huge impact on my life. It was mostly a year of up and down and after continuous 2 great years I am disappointed with how it turned out to be. But I have little to complain for I had one thing constant and that is my Lord Krishna. You have helped me in coming a little closer to the one above. This year has seen more fall than rise but I have no complaint for one cannot rise if he has no fall. So, 2023 I have bittersweet memories with you but all in all, I want to thank you for helping me grow as a person and making me a better person. And a big thanks for making me realise how lucky I am to be blessed with this life.

-


1 JAN 2024 AT 0:51

Take aways of 2023,
Patience is ultimate power which ripens best results at the end,
Nothing is permanent including your ownself,
Spirituality matters,
Health is a weapon, invest time and energy to preserve,
Real happiness is within ownself,
Best guiders are family and best listeners are pets,
Laugh heart out and not just for show off,
Significance of career, health, goal and family is best take aways of 2023..,UNFORGETTABLE.

-


31 DEC 2023 AT 21:37

2023.... से जो मैंने सिखा..

1. कोई भी parmanent नहीं होता, लोग आते हैं जाते हैं यही life है।
2. शुरुआत अच्छी हो तो जरूरी नहीं की अंत भी अच्छा हो।
3. कई बार लोग आपको नही, बल्कि आपकी यादों को miss करते हैं।
4. Comeback करो तो दृढ़ निश्चय के साथ।
5. अच्छे खासे रिश्ते भी आपकी छोटी सी ego से हार जाते हैं।
6. हर कोई आपको नहीं समझ सकता।
🥀🥀

-


5 DEC 2023 AT 18:57

आजमाइशें कई की होगी तुमने भी इस साल
पर फिर भी कुछ न कुछ तो छुपाया होगा ना...
दिन भर से थकी उन आँखों को जब सब टूटा टूटा दिखा,
तो सच बताना अंदर से बिखर गये थे ना...
इस साल भी तुम भीड़ में रहकर अकेले ही रह गए ना?

-


31 DEC 2023 AT 19:54

बिन मौसम इस साल झूम झूम के मुश्किलें बरसी थी,
कभी थे बहुत सारे इम्तिहान तो कभी थी कुछ
ख़ुशियाँ, इम्तिहानों से भरे इस साल ने बहुत सारे नए सबक़ दिये हैं, लगता है कुछ रूठे रूठे से थे भगवान.
इस साल कुछ अपनों को खोया, कुछ रिश्तों को खोया, कुछ नये रिश्तों से पूरी तरह न्याय नहीं कर पाया, चंद ख़ुशियाँ भी मेरे पाले में गिरी थीं जिसको सही से नहीं जी पाया.
अब लगता है भगवान का ये कैसा खेल है, बारह माह सिर्फ़ इम्तिहान हीं इम्तिहान, अब तो लगता है खुशहाल जीवन का रास्ता बस संघर्ष ही है, बढ़ा ही रहा हूँ कदम सब कुछ सहते हुए, हर एक इम्तिहान को खट्टा या मीठा अनुभव मानते हुए, इसी उम्मीद में की आने वाला साल कुछ मुक़द्दर बदलें।।

-


31 DEC 2023 AT 9:27

"Which completed before I read the question properly".

-


5 DEC 2023 AT 18:54



एक शख्स ने फिर अजमाया तुम्हें
और इस बार भी तुम मुस्कुरा दिये ना..
किसी ने साथ छोड़ा, किसी ने रिश्ता जोड़ा,
किसी ने टूट कर चाहा और किसी ने रुख मोड़ा
इस साल फिर एक बार तुम्हारा भरोसा टूट गया ना...
हर बार की तरह ये साल भी बीत गया ना?

-


1 JAN 2024 AT 18:55

Now passed, to and fro,
Days also followed
Months weren't on standby
As even, the year said Goodbye.
Goodbye to the year I learnt,
To love my fears.

-


31 DEC 2023 AT 16:39

लौट आती है वो तारीखे,
मगर वो दिन लौट कर नहीं आते|

-


30 DEC 2023 AT 23:17

घंटे बीते,दिन बीते, महीने बीते और बीत गया पूरा साल,
इस बरस इरादों को पंख लगे और उम्मीदों को मिला नया आयाम,
जीवन की आपाधापी के बीच हुआ भगवत कृपा का कमाल,
फिर से हुआ बर्षों से सूने पड़े दरख्तों की कोपलों पर नवजीवन का संचार,
हर बीती हुई चीज को भुलाया नही जाता, कुछ लम्हें या पल जो सिर्फ तुमने महसूस किए हैं रहेंगे तुम्हारे साथ, जब तक तुम रहोगे,
बीता हुआ साल अपने साथ लेकर जाता है कुछ ऐसी ख्वाहिशें जो केवल तुम्हारे जहन में थीं, मगर वह वो सब कुछ दे गया जिसके लिए तुमने हरदम बिना रुके किया अपलक प्रयास।
कुछ स्वर्णिम क्षणों के साक्षी भी रहे हो इस बरस तुम, तुमने देखा है नए जीवन का प्रदुर्भाव और महसूस किया है उस प्रत्येक पल को।
जीवन के उतार चढ़ाव में इस साल कुछ चीजें अगर तुम्हारे लिए अनुकूल नहीं रहीं है तो वो कहते हैं ना if it is not happy ending then it is not ending my friend.
जीवन को वर्षों के फेर में नहीं बांधा जा सकता, हमको हिसाब रखना होगा इन अनमोल क्षणों का, जीना होगा ठीक वैसा जैसा तुमने अपने जहन में जिया है।
🤞




-