Dr.Mayur Wadbude   (Mayavi_Mayur)
6 Followers · 7 Following

Medico Proffsor ➕
"Kuch meri kalam se✍🏻"
Joined 11 April 2020


Medico Proffsor ➕
"Kuch meri kalam se✍🏻"
Joined 11 April 2020
25 OCT AT 17:23

अर्थहीन है वह सब कुछ,
जो समय पर ना मिला हो...

-


18 OCT AT 10:11

अब उम्र नहीं गिनी जाएगी,
कहानी लिखी जाएगी।
तीस की दहलीज़ पर खड़ा हूँ मैं,
थोड़ा समझदार, पर दिल से जवान हूँ मैं!

-


4 SEP AT 23:08

मैं अपने उन बचपन के
Teacher's को यह बताना चाहता हूँ की,
जी हां, अब मैं खाना भी खाना भूल जाता हूं...
Happy Teacher's Day

-


19 AUG AT 13:06

हे प्रभु,
जीवन इतना भी कठिन मत अब किजिये मेरा,
कि अब मृत्यु प्रिय लगे...

-


19 AUG AT 12:59

मैं कोई विकल्प नहीं, प्राथमिकता हूँ ...

-


4 JUL AT 20:38

"गुल्लक में जमा पैसे लेकर जबतक बाज़ार पहुंचा,
गुड़िया कोई और ले जा चुका था !!

-


11 MAY AT 19:50

खुद को सँवारने से ज्यादा,
खूबसूरत बनाया है मैंने अपने किरदार को
मुझे ये मत कहना तुम जैसे बहुत मिलेंगे..!

-


1 MAY AT 19:36

मोर की ख़ूबसूरती देखकर यह कौन कह सकता है,
कि यह विषैले सर्प खाता होगा...

-


8 APR AT 10:22

When you Realise that
जो गुज़र रहा है
वह वक़्त नहीं, जिंदगी है...

-


6 APR AT 18:22

अक्सर खो जाती है,
चीजे ज़्यादा सम्भालने पर !

-


Fetching Dr.Mayur Wadbude Quotes