"गुल्लक में जमा पैसे लेकर जबतक बाज़ार पहुंचा,
गुड़िया कोई और ले जा चुका था !!-
Medico Proffsor ➕
"Kuch meri kalam se✍🏻"
"गुल्लक में जमा पैसे लेकर जबतक बाज़ार पहुंचा,
गुड़िया कोई और ले जा चुका था !!-
खुद को सँवारने से ज्यादा,
खूबसूरत बनाया है मैंने अपने किरदार को
मुझे ये मत कहना तुम जैसे बहुत मिलेंगे..!-
मोर की ख़ूबसूरती देखकर यह कौन कह सकता है,
कि यह विषैले सर्प खाता होगा...-
व्यवहार वो सीडी है, जिससे आप किसी के मन मे उतर सकते हैं, और मन से भी...
-
एक रंगमंच है ये जिंदगी...
अपना किरदार ऐसे निभाइये,
की परदा गिरने पर...
तलियाँ मिले, गलियाँ नहीं..!-
जो मन को समझ ले वो पूज्यनीय है,
चाहे वो माँ हो, प्रेम हो या परमेश्वर..!-
लोग देखेंगे तुम्हारा रंग, रूप, पढाई, कमाई,
तुम्हारा सुंदर मन सिर्फ तुम तक सिमट कर रह जायेगा...-