मन विचलित होगा आखों में धुंधलापन
छा जाएगा,
राह चलने वाला भी तुमको राह दिखाने
आएगा।
भीषण छण होता जीवन का अपनो से
छल पाएगा
हर बार प्रयत्न करेगा हर बार पराजय
पाएगा
कलयुग में माधव मानव को कौन बचाने
आएगा
माधव बोले पार्थ धैर्य को जो धारण कर
पाएगा
हिम्मत मेहनत रूपी नैया से हर बार
किनारा पाएगा
कोशिश तो सब करते है मुश्किल से
रोज गुजरते है
विश्वास अटल होगा जिसका वो अम्बर
पे छा जाएगा।।।।-
द्वंद कहा तक पाला जाए !
युद्ध कहां तक टाला जाए !
तू भी राणा का वंशज है ,
फेंक जहां तक भाला जाए !!
साभार !! 🌸🌼
Finnaly आ गया GOLD 🥇❤️
-
एक लड़की सारे विपक्षी को कर रहीं निरास
पूरे इंडिया को गर्व हैं इसपे,ये हैं बहुत खास
दौड़ती है चीता की तरह नाम है हिमा दास
🥇 #DhingExpress 🇮🇳 #GoldenGirl🥇-
गर्म आँच पर सोने के जैसे पिघलता है
खुद को चमकाने के लिये मेहनत करता है
इंसान अपनी कदर खुद ही करता है
नीरज चोपड़ा भी हरियाणा से इतिहास रचता है
-📝Jyoti choudhary (monu)
-
जिनके हौसलें हो बुलन्द, वही जहाँ में नाम करते हैं,
"नीरज"आपकी मेहनत को हम दिल से सलाम करते हैं।-
Congratulations to All My Indian Brothers and Sisters for The Gold Medal in Tokyo Olympics...
Subedar Neeraj Chopra(Gold-Javeline Throw)(Indian Army)
Age-23years only-
'जब सफलता की ख्वाहिश
आपको सोनेे ना दे
जब मेहनत के अलावा
ओर कुछ अच्छा ना लगे
जब लगातार काम करने
के बाद थकावट ना हो
समझ लेना सफलता का
नया इतिहास रचने वाला है✍🏻
🏆🥇Neeraj chopra
2017 tweet🥇🏆-
स्वर्ण पदक सम्मान चाहिए सोने की ना चाहत है,
जहॉं नीरज जैसे वीर जन्मते देश मेरा वो भारत है।-
देख तेरे प्रतिद्वंद्वी हुए हैं पस्त, अंदाज़ तेरा बड़ा निराला है
सुराख़ तूने बादल में कर दिया, क्या तबीयत से फ़ेंका भाला है-
भारत माँ की यशगाथा मैं जुड़ गया नया स्वर्णिम बिंदु,
अपने बेजोड़ प्रदर्शन से, स्वर्ण आज घर लाई सिंधु,
"सिंधु" तुमने स्वर्ण नहीं, हम सबका भी दिल जीता है,
तुम जैसी बेटी एक मेरी हो, सोचे आज हर मात-पिता है,
है शुभाशीष तुमको तुम यु ही, विजय का परचम लहराना,
हर बार यु ही तुम विश्वपटल पे अपना तिरंगा फहराना !-