ये वक़्त अगर परवाह में ही गुज़र जाएगा,
तो सोचो हमारे पास याद करने को क्या रह जायेगा।-
People say time-travelling is not possible.But everyday I travel through our past memories and our future dreams.Still the only limitation to my travelling is that I find it hard to return to my present.......
-
Coffee cup reading ( नज़्म/نظم)
उसे मैसेज तो भेजा है
के कॉफ़ी पर मिलो मुझ से
वो आ जायेगी तो अच्छा
मैं पहले सिर्फ़ दो कॉफ़ी मँगाऊंगा
मैं कैपेचीनो पीता हूँ
वो कैसी कॉफ़ी पीती है
इसका अंदाज़ा तो उसके आने पर होगा…
हमारे पास तो बातें भी कम हैं
सो कॉफ़ी जल्द पी लेंगे।
जो उसके कप में थोडा झाग कॉफ़ी का बचा होगा
मैं उसकी शेप को पढ़ कर उसे फ्यूचर बताउँगा
बताऊँगा उसे मैं
कैसे वो मुझ जैसे इक लड़के की दुनिया को बदल देगी…
(उसे मालूम होगा क्या? के कॉफ़ी कप की रीडिंग का तरीक़ा ये नहीं होता ?)
मैं कैफ़े आ चुका हूँ...
...वो भी रस्ते में कहीं होगी
बहुत से लोग कैफ़े आ के पढ़ते लिखते रहते हैं
मुहम्मद अल्वी की नज़्में तो मैं भी साथ लाया हूँ
ये होगा तो नहीं फिर भी, वो आई ही नहीं तो फिर
इन्हीं लोगों के जैसे मैं भी पढ़ कर वक़्त काटूँगा।
उसे आने में देरी हो रही है
मैं इक कॉफ़ी तो तन्हा पी चुका हूँ
ज़रा सा झाग कप में है जिसे देखो तो लगता है
के इक लड़का अकेला बैठ कर कुछ पढ़ रहा है।
तसल्ली दे रहा हूँ अब मैं ख़ुद को
ये मेरी शाम का फ्यूचर नहीं है
... के कॉफ़ी कप की रीडिंग का तरीक़ा ये नहीं होता…-
माना कि बहुत गुरूर है तुम्हें ,
अपनी ऊंचाई पर ए मंजिल।
पर हम भी बिना सफलता के
पीछे नहीं हटने वाले ।।
आखिर पूरा बचपन गवा कर,
जवानी को व्यस्त कर दिया ,
तुम्हें पाने कि चाहत में।।
-
All they wanted was place
in each other's Future.
All they got was a place
in each other's Past.
-
Happy Diwali to you.🎊🎉🌃💫
The person who gave us a medium of expressing our-self, emotions thoughts.
Thank you so much-
There was a time, some time ago,
when the hardest thing was to let go.
But now there is far more at stake;
I will not make that same mistake.
Pushed to the edge, I will not stall.
Keep holding on? I'd rather f
a
l
l
.
-
If your Future is not Exciting You
Then you still got stuck in the Past...-
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थर के पुल बना लेते हैं...-