नजरों ही नजरों में अनकही बात हो जाती है,
तेरा ख्याल आते ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती है,
इस वक्त नहीं मिल सकते तो क्या हुआ,
तुमसे तो सपनों में ही मुलाकात हो जाती है।-
ये दिमाग भी कम्बख्त कभी कभी उसी चीजों की
याद दिलाता है.....
जिससे आखों से आंसू और कुछ समझ नहीं आता रहता है के.... करे क्या...???
-
Naye jakhm ke liye tayar ho jaa ye dil kuch log pyaar se pesh aa rahe hain....!
The Truth❤️-
Fever zukham to aisa peeche pad gya hai jaise mai uske Pehli mohabbat hu 😥🤕🤒
-
मेहरबान हम पर,
हर उस वक़्त कायनात हुआ करती है!
हम रोते है, और बरसात हुआ करती है!!
इतनी ही फिक्र है, ख़ुदाया मेरे!
तो क्यू ना खुशियाँ मेरे पास हुआ करती है!!-
दरिया थे हम तुम बांध समझ बैठे
रुके थे हम तुम चांद समझ बैठे
हम थे तुम और तुम आप समझ बैठे
प्यार थे हम तुम इश्क आबाद समझ बैठे
चांद है कब तक थमेगा
दरिया कब तक नहीं बहेगा
प्यार कब तक चलेगा
दिन हुआ और दरिया बह चला
समेटा था हमने तुम में ही खुद को
और तुम मकार समझ बैठे-
Na jane🙄 rab ne kya likha h meri jindagi me😞
pehle tum mile,,
phir pyr hua or ab tmhre bina jina duswaar hua..-
मरने वाले तो एक दिन मर ही जाते है।
रोज तो वो मरते हैं
जो खुद से ज्यादा दूसरो को चाहते है।।-
अमीर लोगों की एक बड़ी बुरी आदत
वह अपनो से छोटे लोगो को समय देना नही चाहते..-