जाने इसलिए दीया क्युकी
मोहब्बत थी बे.....
जिद्द होती तो,
बाहों में होती।।।-
Insta @mkaajme
हो सकता हैं...।
जो अल्लाह ने तुमसे लिया है।
इसे ही बेहतर बना के तुम्हे,
दुबारह दे दिया जाए.. ।-
किसी की याद आए।
और उसे फोन भी ना कर पाए
ऐसे ही हालात से रोज गुजरता हूं मैं
दिल तो दूर की बात है
उसके gallery में भी मेरे लिए जगह नहीं
किसी ऐसे के लिए रोज आहे भरता हूं मैं-
एक बात याद रखना।।
हम किसी के लिए
एक वक्त तक स्पेशल होते हैं..
उनका intereste खतम होते ही,
वो हमे ignore करने लगते है।।-
इंतेजार कर.....
ये मैं नहीं वक्त बतायेगा तुम्हें
की, किसने किसको खोया है।।
😞😞-
नफरत मुझसे इतना करना की
अगर कल को मैं मर भी जाऊं न
तो तुम्हारे मुंह से एक ही शब्द निकले
अच्छा..... हुआ......
😭😭😭😭😭-
दिल से निकलेगी...
ना मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
Happy Republic day 🇮🇳-
हर दर्द को अपना लिया..
जो था दिल मे...
उसे दिल मे ही दफना दिया
तो कभी हंस कर,तो कभी रो कर।
😭😭😭-