प्यार तो हमें भी हुआ था
मगर मुकम्मल ना हो सकी महोब्बत हमारी
उन्हें जिस्म की चाह थी ओर हमें उनके प्यार की....-
इश्क उनके लिए शराफत से शरारत तक का सफर है,
जो आशिक दिखावे के बाद दरिंदगी पर चलते है।-
दिवाना बनाकर
परवाना बनाया
परवाना बनाकर
कायल बनाया
कायल बनाकर
जख्मि बनाया
जख्मि बनाकर
बिना रूह
जीता जागता मुर्दा बनाया....।।।-
कि गांव उजड़ने का मौसम आ रहा है दोस्तों ,
अब फिर सच्ची मोहब्बत के नाम पर
कपड़े उतरेंगे ,
इश्क के झूठे वादे करके अब
सभी बिस्तर पकड़ेंगे ,
और जो इस वक्त ,
जिस्म देने से कर दिया इनकार ,
तो फिर आंसुओं से ,
ये रिश्ते भी बिछड़ेंगे..!!!@-
She came to him
to wipe his tears
And ended up wiping
Blood stains of her own.-
वो हमसे झूठ बोलते रहे उन्हें लगा कि हमें कुछ समझ नहीं आता...क्या करूं तुम्हारी तरह हर किसी से प्यार नहीं हो पाता...चलो रहने दो अब ये सब बातें क्योंकि एक के न होने से किसी कि जिंदगी से कुछ नहीं जाता...
-
Khel kuch yu khela kismat ne
Aaj tu kisi ur ka h
Ur hum aaj bhi sirf tere h......-
सबकुछ जानते हुए भी उसकी गलतियों को मैं नजरअंदाज कर रहा था
मै उससे मोहब्बत सच्ची कर रहा था और उसे मजाक लग रहा था-
एक उम्र भी कम है PYAR करने के लिए,
वक़्त कहा से निकाल लेते है लोग NAFRAT करने के लिए!-
Ishq sacha vhi jisko milti nhi manzile....
Mera ishq bhi adhura rh gya...
Magr sacha ishq sirf hamari trf se tha unki trf se nhi.....
Kya ye sacha ishq h jalim tune vade bhut kiye the magar nibhaya ek bhi nhi...
Ur humne vade kiye bgair tera sath nibhaya......-