मेरा पहला-पहला।
(कैप्शन पढें)-
पहले प्रेम की स्मृतियाँ भी
पुरानी चोट की तरह ही होती हैं।
जैसे पुरानी चोट का दर्द
बदलता मौसम देखते ही
बाहर आ जाता है
और मजबूर करता है
कराहने के लिए
ठीक वैसे ही
आस पास होने वाली कुछ घटनाएँ
यादों की बोरी को उल्टा कर के
उसके अंदर से कुछ पल निकालती हैं
और मजबूर करती हैं
या तो होंठों को बेवज़ह मुस्कुराने के लिए
या फ़िर आँखों से कुछ बूंदों का वज़न
कम करने के लिए।-
प्यार में पागलपन ना अच्छा,
साथ निखरना होता है
थाम लिया जो हाथ किसी का,
साथ ही रहना होता है।।
(Read In caption)-
I still love you
may be not the way
I loved you before.
First sight of you,
first smile and first touch
may not be the same.
But still, it is you
and is my love.-
"Writing sounds like
the hurried rain. All
at once or none at all!"-
She: Who am I to you..??
♡
Me: My first thought of the day,
First Notification, First wish and First prayer
of the day and that too everyday.💟-
न मिले आपको आपका पहला प्यार तो कोई गम नही
आप किसी और का पहला प्यार बन जाओ।
खुश रहो हर हाल में आप
अपने माँ पापा के लिए मुस्कुराओ।-
Sometimes love triangle is also good.
Me
/ \
/ \
/ \
Mom______________Dad
-