KEEP balance in life,
EXCESSIVE may be harm you
Or LESS may be impactless,
Use everything in limit
Limit is life.-
Excessive customisation of your partner may end up producing a fake version of the person you loved.
-
देखी है आज फिर उसने ज़हमत हालातो से
डर मुझे कहीं वो खुदा की रहमत ना भूल जाए।
डूबा है अश्कों के अंधेरों में वो दिखेगा नहीं आसानी से
होगा तुलु उसका सूरज भी ना भूल जाए।
पहली दफा ना हुआ सामना उसका इन तूफानों से
नादान है वो परिंदा कहीं राह ना भूल जाए।
सोच के माजरा - ए - ज़िन्दगी में अब सुकून कब होगा
मोहब्ब्त को नकार वो नफरत ना ढूंढ़ जाए।
हंसा के मैने उसे खुद के लिए देखा है आज रोते भी
कैसे रहूं बेफिक्र कहीं वो खुद से ना टूट जाए।
बेवजह कहां है ज़रूरतें उसकी बस जल्दबाज़ है वो
डर मेरा के हालातों में वो उसकी सखावत ना भूल जाए।
सख्त वो मिजाज़ जो पिघला है आज
खुदा करे वो अपना लिहाज़ ना भूल जाए।-
Everything in excessive hazardous to us
Excess amount of suger -- diabetes
Excessive love is lead to obsession-
Exclusive attention isn't always love.
Tigers do the same while preying.-
Rain you need to understand
That no one likes things overboard
Even Love, affection, worry and not even you-
Excess of everything is harmful.
Whether it's emotions or love,
Whether it's dependence
or expectations..-
Excessive power hungry people ultimately gets consumed by power itself.
-
Excessive thinking dissuades
you from task at hand,
better to act rather
than just thinking.
Don't think! Read again.-