इंजीनियरिंग करते हुए
इंजीनियरिंग के कठिन हालातों को रोज कोसता था,
किसे पता था वह तो हमें
बस जिंदगी जीने का हुनर सिखा रहा था!!-
इंजीनियरिंग और मैं
इंजीनियरिंग करते-करते जिंदगी में संघर्ष करना भी सीख गई
खाना बनाना नहीं आता था खाना बनाना भी सीख गई
लोगों को देखकर घबराती थी अब उनका सामना करना भी सीख गई
छोटे-छोटे चोटों पर रो दिया करती थी अब बड़े-बड़े चोट भी सहना सीख गई
जल्दी सोने की आदत थी अब असाइनमेंट के चक्कर में रातों में जगना सीख गई
कम मार्क आने पर रो दिया करती थी अब बैक पेपर लगने पर आंखों में आंसू लेकर हंसना भी सीख गई
अकेले रहने से डरती थी अब तो अकेला रहना भी सीख गई
घर से दूर जाने का तमाना रखा करती थी अब घर जाने को तरस गई
कुछ ऐसी है मेरी कहानी, इंजीनियरिंग लेकर दुनियादारी ही सीख गई।
-Ruchi Tiwari
-
Engineering jokes
Why engineering is so diverse .. .
Because
We get multiple choice of answers in a qustion.
That we ever got in life .-
Woke up.
Realized today is "our" day.
Told everyone at home about it.
They made jokes on me, us.
I too laughed with them.
More jokes!
More laughter!
That's how this
supposed-to-be elated day
was celebrated.-
Baas yee akhiri baar hai
Akhiri saal hai engineering k safar ka
Yaar bina kisse dedaar k
Bina kisse naye kis-so se
Hum alag hojaenge
inn kuch mahino me
Yee safar bhi khatam hoga aur
Yee nazara binmille
binbolle hi samapth hoga...
-
निश्चित रूप से ईश्वर सबसे अच्छे इंजीनियर हैं,
लेकिन मानव उसका सबसे खराब आविष्कार है।
For sure, Almighty is the best engineer
but human are his worst invention.-
सब कहते हैं कितना आसान होता है एक इंजीनियर का जिंदगी
पर एक इंजीनियर ही जानता है कैसा होता है उसका जिंदगी।।-