QUOTES ON #DEVOTEE

#devotee quotes

Trending | Latest
6 MAY 2021 AT 8:19

ग़रीबों के दाता हो गर तुम मुरारी,
तो मेरी पार नैय्या भी लगानी पड़ेगी।

-


17 MAY 2021 AT 11:46

जो द्वार तिहारे खाली आते,
भर के झोली वो ले जाते।।
दिल से जो आवाज़ है देता,
तुम उसके लिए दौड़े आते।।
मैं भी तुम्हारा भक्त हूँ भोले,
अपनी कृपा बनाये रखना।।
जब कभी मेरे कदम डगमगाये,
संभाल लेना एक पितृ के नाते।।

-


30 NOV 2020 AT 21:43

अपनी गलतियों को उपहार/पुरस्कार
की तरह स्वीकारना सीखिए

-


22 APR 2020 AT 16:07

झाँका जब घाट से गंगा को ।
पानी से अधिक पाप बह रहा था . ।

-


5 OCT 2018 AT 8:19

तु भगवान शिव सी ध्यान में लीन रहना
में रावण सा शीष अर्पण करता रहूंगा।

-


17 JUN 2018 AT 10:19

He saw her
for the first time
And that's how
an atheist turned
into a devotee!

-


8 JUL 2020 AT 20:32

"निस्वार्थ प्रेम"

मैं मीरा हूँ मोहन की,
मैं जोगन हूँ कान्हाँ की,

मैं नहीं राधा जिसे क्रिष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,

मैं वही मीरा हूँ जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे किया था,

मुझे कोई आस नहीं थी मोहन को पाने की,
चाहत थी बस मोहन को अपने दिल मे बसाने की,

विष का प्याला पीकर मैं अपने मोहन की कहलाई हूँ,
नहीं आ सके मोहन मेरे पास तो क्या, विष प्राशन कर मैं अपने मोहन से मिल पाई हूँ,

त्याग, समर्पण और भक्ति का अलग रूप मैने बतलाया है,
निःस्वार्थ प्रेम का मतलब मैने ही तो दुनिया को सिखलाया है..!!

-


20 JUL 2020 AT 23:01


Embrace my soul with
your eternity love and
peace..
Align my heart with your
devotional serenity and
stillness..

-


16 DEC 2020 AT 14:47

Surrendering to you will never let me Min or Tiny rather I'll become grow Large within this Infinite World as it's a Finite subset of your Infinity !

-


30 OCT 2020 AT 20:45

सुनो कान्हा!
दूर रहके भी तुम मेरे पास रहना,
तुम करो आह! और दर्द मुझमें रखना।

-