QUOTES ON #DEFENCE

#defence quotes

Trending | Latest
11 JUN 2022 AT 19:21

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

घर जाता हूँ तो मेरा ही बैग मुझे चिढ़ाता है,
मेहमान हूँ अब ये पल - पल मुझे बताता है...
माँ कहती है, सामान बैग में फौरन डालो,
हर बार तुम्हारा कुछ ना कुछ छूट जाता है...

घर पहुँचने से पहले ही लौटने का टिकट,
वक्त परिंदे सा उड़ता जाता है...
उंगलियों पर ले कर जाता हूँ गिनती के दिन,
फिसलते हुए जाने का दिन पास आ जाता है.


(Read caption.......)

-


15 AUG 2020 AT 7:58

"May the glory of Independence Day be with us forever. Here's wishing you a very happy Independence Day! Freedom in mind, Faith in our heart, Memories in our souls". Let's salute the Nation on Independence Day!
#HAPPY INDEPENDENCE DAY 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


7 JUN 2019 AT 12:27

अक्सर उन्हें गलत ही समझ लिया जाता हेैं जो,
अपने बचाव में कुछ नहीं बोलते हैं...

-


25 JAN 2022 AT 20:49

घर की याद मुझे भी आती है,
जब देखता हूं उन परिंदों को
शाम को घर लौटते हुए...

-


26 OCT 2020 AT 12:39

Chedalo hame jitna bhi,
hai tume ijajat...
Par chede koe aur hume,
to krna hamari hifazat🤗

-


11 APR 2017 AT 9:08

हकीकत से फ़रक नही पडता मुझे,
बस नज़रिये की बात है.
वो कल भी मेरे साथ थी,
वो आज भी मेरे पास है||

-


14 JUL 2017 AT 20:27

A secret pair of eyes in her soul,

And a secret piece of brain in her heart,

She keeps those handy for self defense...

-


1 MAY 2018 AT 9:40

-


5 MAY 2019 AT 18:26

if you're only here to break my walls,
go away. it cost a lot to renovate.

-


21 JUL 2024 AT 0:25

उसने अपनी उंगलियों को दर्द में झोंक दिया
यह एकमात्र चीज है
जो धीरे-धीरे दर्द को बंद कर देती है।
अगर दर्द बना रहता है
तो वह तब तक दौड़ता है जब तक दर्द कि नसें नहीं टूट जातीं
उसने प्रतीक्षा भी की है क्योंकि समय समाप्त हो गया है।
उसने इस छोटे से तथ्य को पीछे छोड़ दिया है
यह उसने नहीं बनाया यह मैंने बनाया है
उसे मैं मार नहीं सकता
उसे वह कहना है
जो मुझे लिखना है।...
..

-