QUOTES ON #DEARTUM

#deartum quotes

Trending | Latest
31 AUG 2020 AT 21:14

Dear तुम ♥️
मै टूट रहा हूं कोई तो मुझको संभाले..
तेरी यादों से कोई तो हो जो निकाले..!

-



ढ़लते शाम की वो सुहानी सी तस्वीर तुम....
सूरज की उस पहली किरण का तेज़ तुम...

दादी - नानी की कहानियों के हीरो से तुम....
गुड़ से भी मीठी ,जलेबी की चाशनी तुम....

ख़्वाबों से भी ज़्यादा कोई सुंदर एहसास तुम....
तूझे टूटकर चाहूं मैं ,इक ऐसी शबनमी प्यास तुम.....


-


17 SEP 2019 AT 10:50

हमारे प्यार की डोर इतनी मजबूत हैं
कि कोई चाह कर भी नहीं तोड़ सकता हैं

-


8 APR 2021 AT 7:15

💖💖

-


1 APR 2020 AT 15:05

क्योंकि तुम हो मेरे पास, मेरी खास
कुछ ऐसे संगसंग जैसे
नदियों की धारा और
सागर का किनारा...
तुम हो मेरे पास कुछ ऐसे..
जैसे तेरा कोई नहीं!
©vikas shyamle

-


2 FEB 2020 AT 22:42

देख ले नज़र भर के तो
खुद को खुद से जुदा कर देता है
इश्क़ गर झुका ले पलकें तो,
महबूब को पलभर में खुदा कर देता है

-


28 MAR 2020 AT 19:20

सिर्फ़ किसी को पाना ही तो प्यार नहीं..
मैनें अक्सर उसकी खुशी के लिए खुद ही को मिटते देखा है।

जब भी उन होंठों पर हँसी झलकती है..
मैनें खुद को संवरते देखा है।

-


24 MAR 2019 AT 15:18

Do Mulakaatein Kya Hui Hmari,
Nigrani Me Sara Sheher Lg Gya

-


16 NOV 2019 AT 12:50

Dear tum.....

बढ़ते हुए बुखार सा
तेरे यादों का सितम भी
बढ़ता जा रहा है अब।।

-


5 JUL 2020 AT 18:33

सुनो ना अच्छा लगता था 😜
जब भीड़ भरी Class में तुम्हारी नजरें मुझे ढूंढती
और नजरों के मिलने पर तुम्हारी killer wali smile
जो बिल्कुल चाय के प्याले की तरह मेरे ऊपर असर करती
फिर तुम्हारा धीरे धीरे मेरे करीब आना
और फिर जोर से चिल्लाना
oyeee pagal chl tiffin निकाल
मुझे बडी जोर से भूख लगी है
आज भी मेरे चेहरे पे 32 GB की smile लाती है

-