QUOTES ON #CORONAVIRUSPANDEMIC

#coronaviruspandemic quotes

Trending | Latest
24 APR 2021 AT 10:03

आज हवा है
कल पानी होगा,
सम्भल जाओ,
वर्ना अंजाम बुरा होगा।
निपट भी जाए
इस महामारी से,
तो क्या भरोसा
ऐसा दोबारा ना होगा।
न ललकार प्रकृति को
ए - इंसान,
वो रूठ गयी तो
मनाना मुश्किल होगा।
आज हवा है
तो शायद
कल पानी होगा।

-


7 MAY 2021 AT 22:09

सुनसान सड़कों पर
लगे एक पेड़ पर
बैठी कोयल की कूक
मुझे सुनायी दे रही है।

घिरे बादलों में
दूर कहीं बादलों के बीच
बिजली की गड़गड़ाहट
मुझे सुनायी दे रही है।

दूर कहीं आग की लपटों में
उम्मीदों को रोंदती हुई
इंसान की चीखें
मुझे सुनायी दे रही है।।

-


10 MAY 2020 AT 2:03

मुल्क के दर्द क्या मिटाएंगे,
बन के दीमक ये चाट जाएंगे।

लूट कर के तमाम बैंकों को
बेईमां देश छोड़ जाएंगे।

आज अख़बार में लिखा था की,
कौमी-लीडर उन्हें भगाएंगे।

लूट कर जान इन गरीबों की,
अब कोरोना से धन कमाएंगे।

दाल-रोटी नहीं मिले चाहे,
बैठ कर घर पे जाँ बचाएंगे।

-


6 AUG 2020 AT 20:46

"मुझे कुछ नहीं होगा" बस इसी भ्रम ने आज एक भीषड महामारी को जन्म दे दिया..
@wordsofanshika

-


19 MAR 2020 AT 20:57

#COVID19 is the message to humankind to dump religions and to follow Science and Technology.
#CoronavirusPandemic

-


22 MAR 2020 AT 15:21

Before COVID strangled us, shaking hands, hugging & kissing were done to express our love & warmth for each other.
Presently, maintaining physical distance is a befitting example of telling someone, how much they value you and other precious lives.
Don't feel offended, if someone adopts precautionary measures for the greater cause.
Let's hug each other in our thoughts and prayers...
Stay home...Stay safe...
Much love ❤️

-



कोरोना को हथियार बना कर ,
चीन ने ये जंग छेङी है ।
द्वितीय विश्व युद्ध से भी बङा,
जनमानस को जलती दाह मे ढकेली है।

भारत अपनी राह पे निरंतर,
दृढ़-संयम से डट कर खङी है।
हर एक कतरा सिर पर उठा कर,
पग-पग पर खुद से लङ रही है।

किसने तुमको हक दिया ये,
इस महामारी को फैलाने को ।
ऋणी हो तुम इस मातृभूमि के,
और सहयोग दिया तुमने,
औरौ के जंग को फैलाने को।

आखिर, किस हद तक पङे हो तुम,
इस हिंसा को फैलाने को ।।

--------प्रेरणा -----‐----

-


30 NOV 2020 AT 9:23

It's been one year since corona outbreak. Read in caption corona's journey
And poetry on corona times


-


30 APR 2020 AT 16:36

Anyone else who feels 2020 is a cursed year?
*Kobe and Gigi's death
*Australian fires
* Corona Virus pandemic
* Black year for Bollywood
*Taal volcanic eruption
* Indonesian floods

-


5 MAY 2021 AT 22:33

Finally twitter sanitized. Virus-Kangana Ranaut Vaccine-twitter. 😂😂🤣😂😂🤣😅

-